Daily Current Affairs 10 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 10 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- “एकात्मकता का प्रतीक” नाम से आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची प्रतिमा कहाँ स्थापित की जाएगी ? ओंकारेश्वर,मध्य प्रदेश
- ओपेक का नया महासचिव किन्हें नियुक्त किया गया ? हैथम अल घिस
- वीर गाथा प्रोजेक्ट किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया ? केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
- कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित करने की घोषणा की गयी ? पांच
* उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब,गोवा और मणिपुर - उत्तर प्रदेश के किस राजस्व न्यायालय में पहली बार संस्कृत भाषा में फैसला लिखा गया ? झाँसी
- हाल ही में चर्चा में रहा खुंटकट्टी प्रथा किस राज्य से संबंधित है ? झारखंण्ड
* ‘खुंटकट्टी प्रथा’ आदिवासी लोगों द्वारा भूमि का संयुक्त स्वामित्व है। इस प्रणाली के तहत, मुंडा आदिवासी आमतौर पर जंगलों को साफ करते हैं और भूमि को खेती के लिए उपयुक्त बनाते हैं। खेती योग्य भूमि पर पूरे कबीले का स्वामित्व होता है न कि किसी व्यक्ति विशेष का। - बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया ? SBI जनरल इश्योरेंस
- PRASHAD योजना किससे संबंधित है ? तीर्थ यात्रा,आध्यात्मिक और धरोहरों के कायाकल्प
- गाँधी के हत्यारे:द मेकिंग ऑफ़ नाथूराम गोडसे एंड हिज आयडिया ऑफ़ इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं ? धीरेन्द्र झा
- लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने महिला अधिकारिता पहल को बढ़ावा देने और भागीदारी बढ़ाने के लिए ऑल वुमेन मैच आधिकारिक टीम का ब्रांड एम्बेस्डर किन्हें बनाया ? झूलन गोस्वामी
Q 2281.ई-गवर्नेंस पर 24 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? (B) हैदराबाद
(A) बेंगलुरु (B) हैदराबाद (C) दिल्ली (D) गांधीनगर
Q 2282 से 2286 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 09 जनवरी, 2022 को अपलोड किया गया है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2287.देश के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ हुआ ?
(A) बेंगलुरु (B) हैदराबाद (C) दिल्ली (D) गांधीनगर
Q 2288 से 2292 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 10 जनवरी, 2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 09 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 08 January , 2022 in Hindi