You are currently viewing Daily Current Affairs 10 July, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 10 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 10 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 10 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 10 July, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

unchi udaan’s Daily Current Affairs 10 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 10 July, 2021 in Hindi


  1. स्टीफन लोफवेन किस देश के प्रधानमंत्री चुने गए ? स्वीडन
  2. कोयला मंत्रालय द्वारा जारी वित्त वर्ष 2020-21 के अनुसार ओवरऑल कोयला उत्पादन में शीर्ष राज्य कौन है ? छत्तीसगढ़ (158 मिलियन टन)
    * वित्त वर्ष 2020-21 में 44 मिलियन टन के साथ कोकिंग कोल के उत्पादन में झारखंड शीर्ष राज्य है (कुल कोकिंग कोल का 99.11 प्रतिशत उत्पादन )
  3. मुंह के कैंसर में जीनोमिक बदलाव का दुनिया का पहला डेटाबेस किस देश द्वारा तैयार किया गया ? भारत
  4. भारतीय सेना प्रमुख ने किस देश में भारतीय सैनिकों के लिए युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया ? इटली
  5. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से जुड़ने वाली मध्य पूर्व की पहली एयरलाइन्स कौन बनी ? क़तर एयर
    * IATA विश्व की एयरलाइनों का एक व्यापार संघ है।यह एयरलाइनों के लिए तकनीकी मानकों को निर्धारित करता है और टैरिफ सम्मेलनों का आयोजन करता है जो मूल्य निर्धारण के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
  6. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड 2021’ किसे दिया गया ? कौशिक बसु
  7. Policymaker’s Journal : From New Delhi to Washington DC पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कौशिक बसु
  8. हाल ही में तामिलनाडु के GI टैग प्राप्त किस फूल को विदेश निर्यात किया गया ? मदुरै चमेली
    * हाल ही में इसे अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात को निर्यात किया गया।
  9. हाल ही में किस खाड़ी में पाईपलाईन में लगी आग की घटना को ‘Eye of Fire’ नाम दिया गया ? मैक्सिको की खाड़ी
  10. हिमाचल प्रदेश के किस पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया ? वीरभद्र सिंह


Daily Current Affairs 09 July, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 08 July, 2021 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply