Daily Current Affairs 10 July,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 10 July,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? उत्तर प्रदेश
* कुल 3200 किमी के 13 एक्सप्रेसवे में से छह उपयोग में हैं जबकि अन्य सात निर्माणाधीन हैं। - एक विशेष अनुसंधान और विकास नीति स्थापित करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? कर्नाटक
- कहाँ स्थित GODI इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत की पहली कंपनी बन गई,जिसने अपनी घरेलू तकनीक का उपयोग करके बनाए गए 21700 बेलनाकार NMC811 लिथियम-आयन सेल के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) प्रमाणन प्राप्त किया ? हैदराबाद
- भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? आर दिनेश
- ट्यूनीशिया की ऑक्स लंबर को हराकर विंबलडन 2022 महिला एकल जीतने वाली पहली कजाकिस्तानी खिलाड़ी कौन बनी ? एलेना रिबाकिना
- पुरुष टी 20I क्रिकेट में 300 चौका लगानेवाले पहले एशियाई खिलाड़ी कौन बने ? रोहित शर्मा
- टी 20I में 2000 हजार रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने ? शाकिब अल हसन,बांग्लादेश
- उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् की 30 वीं बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कहाँ हुई ? जयपुर
- PYSE द्वारा भारत का पहला आंशिक स्वामित्व वाला सौर ऊर्जा संयत्र कहाँ स्थापित किया गया ? कर्नाटक
- पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क की घोषणा करनेवाला दुनिया का पहला शहर कौन बना ? वेनिस,इटली
Q 2707.भारत के प्रथम पशु स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कहाँ किया गया ?(A) नई दिल्ली
(A) नई दिल्ली (B) पंजाब (C) हरियाणा (D) बिहार
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2708. 36 वां राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2022 कहाँ आयोजित होगा ?
(A) केरल
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गुजरात
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 09 July,2022 in Hindi