Daily Current Affairs 10 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 10 June ,2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 10 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 10 June ,2021 in Hindi
- 158 साल में इंग्लैण्ड फूटबाल महासंघ की पहली महिला प्रमुख कौन बनी ? डेवी हेविट
- बिटकॉइन को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? अल-सल्वाडोर
- किस देश में सौर ऊर्जा से चलनेवाली बिटकॉइन माइनिंग सुविधा लांच की गयी ? अमेरिका
- देश के पहले CNG मोबाइल रिफ्यूलिंग यूनिट की शुरुआत कहाँ की गयी ? रायगढ़,महाराष्ट्र
- देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सेवा कलस्टर कहाँ स्थापित किया जायेगा ? गुजरात
* गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) द्वारा इसे गिफ्ट सिटी में स्थापित किया जायेगा। समुद्री क्लस्टर को एक समर्पित पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें बंदरगाह, नौवहन, रसद सेवा प्रदाता और प्रासंगिक सरकारी नियामक शामिल होंगे।
* गिफ्ट सिटी भारत का पहला परिचालन स्मार्ट सिटी और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) है। - सुरक्षित हम,सुरक्षित तुम अभियान पीरामल फाउंडेशन के साथ किसके द्वारा शुरू किया गया ? नीति आयोग
* इसके तहत देश भर के 112 आकांक्षी जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान के तहत 20 लाख नागरिकों को कोविड होम केयर के तहत मदद दी जाएगी और कोविड-19 के ऐसे मरीजों की जो बिना लक्षण वाले या हलके लक्षण वाले को घर पर देखभाल करने में जिला प्रशासन की मदद करेगा। - द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के वार्षिक रिपोर्ट 2021 अनुसार विश्व के सबसे अधिक रहने योग्य शहरों की सूची में शीर्ष पर कौन शहर है ? ऑकलैंड
* अंतिम स्थान दमिश्क को मिला। - WHO द्वारा ‘WHO हब फॉर पैंडेमिक एंड एपिडेमिक इंटेलिजेंस’ नाम से एक नया वैश्विक केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ? बर्लिन
* यह वैश्विक डेटा हब उभरते हुए महामारी के खतरों की जानकारी का विश्लेषण कर उसे साझा करने के लिए स्थापित किया जायेगा ताकि समय रहते उसका पता किया जा सके और उसे रोका जा सके । - भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया ? अनूप चंद्र पांडेय
- Skill It, Kill It पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रॉनी स्क्रूवाला
Q1951 संयुक्त राष्ट्र द्वारा 193 देशों के द्वारा अपनाए गए 17 सतत विकास लक्ष्य की ताजा रैंकिग में भारत कितने स्थान पर रहा ? उत्तर (B) 117
(A) 107 (B) 117 (C) 127 (D) 137
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1956 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1957.100% वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन लगानेवाला देश का पहला गांव ‘वेयान’ किस राज्य /केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है
(A) चंडीगढ़ (B) लक्षद्वीप (C) लद्दाख (D) जम्मू-कश्मीर
Daily Current Affairs 09 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 08 June, 2021 in Hindi
Answer D
And
Thanks Udaan team👍
thanks