Daily Current Affairs 10 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 10 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 10 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 10 May, 2021 in Hindi
- पहली स्वदेशी कोरोना दवा ”2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज”(2-DG) किसके द्वारा विकसित की गयी ? DRDO
* यह देश की पहली कोरोना दवा है जिसे परीक्षण के तौर पर नहीं बल्कि पूर्ण इस्तेमाल की मंजूरी मिली।
* यह दवा पाउडर के रूप में सैशे में आती है,जिसे पानी में घोलकर उपयोग किया जाता है - चीन के किस कोविड-19 वैक्सीन को पहली बार WHO द्वारा आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली ? Sinopharm
* इससे पहले WHO ने फाइजर, BioNTech, ऐस्ट्राजेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और मॉडर्ना द्वारा बनाई गई कोविड वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। कुल मिलाकर सिनोफार्म की वैक्सीन छठी कोरोना वैक्सीन है, जिसे WHO ने मंजूरी दी है। - दुनिया की पहली दो नैनोमीटर वाली चिप तकनीक किसने तैयार की ? इंटेरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM)
- विश्वभर में चोरी की गयी सांस्कृतिक विरासत की पहचान के लिए हाल ही में किसने एक एप “ID-Art” लांच किया ? इंटरपोल
- न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लघु फिल्म “हैप्पी बर्थडे” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? अनुपम खेर
- ओवरऑल रेस में 100वीं बार पोल पाेजिशन पाने वाले दुनिया के पहले फार्मूला वन रेसर कौन बने ? लुइस हैमिल्टन
* लुईस हैमिल्टन ने स्पेनिश ग्रांप्री के क्वालिफाइंग मुकाबले में मैक्स वेरस्टाप्पेन को पछाड़ कर फाॅर्मूला-1 करियर में 100वीं बार पोल पोजिशन हासिल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। - क़ानूनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक Foreign Direct Investment (FDI) और विशेष आर्थिक समझौते की छंटनी के लिए हाल ही में किस देश ने कानून पारित किया ? डेनमार्क
* यह नया कानून डेनमार्क के 5G नेटवर्क के निर्माण के लिए चीन के हुआवे की बोली पर सुरक्षा चिंताओं के बाद बनाया गया है। - 1980 में मास्को ओलम्पिक में स्वर्ण प्राप्त किस पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी का निधन हो गया ? रविंद्र पाल सिंह और एम के कौशिक
- बंगाल 2021: इलेक्शन डायरी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? दीप हलदार
- लगातार तीसरी बार बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष कौन बने ? बिमान बनर्जी
Q1790. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित श्री बाहुबलि अहिमसादिग्विजयम (महाकाव्य ) किनकी रचना हैं ? (C) एम. वीरप्पा मोइली
(A) अनामिका (B) कमल कांत झा (C) एम. वीरप्पा मोइली (D) इरंग वाम देवेन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1789 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1796. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 मई (B) 17 मई (C) 22 मई (D) 31 मई
Daily Current Affairs 09 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 08 May, 2021 in Hindi