Daily Current Affairs 11 Dec, 2023
Daily Current Affairs 11 Dec, 2023
Daily Current Affairs 10 Dec, 2023
- 6 दिसंबर 2023 को जर्मनी में स्थित जर्मन वॉच न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट तथा क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2024 के अनुसार सातवें स्थान पर कौन देश है ? भारत
* शीर्ष तीन स्थान किसी देश को नहीं मिला,चौथा स्थान डेनमार्क को मिला। * जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत 8वें स्थान पर था। - केंद्र सरकार ने किस बेसिन के लिए 561.29 करोड़ रूपये की पहली शहरी बाढ़ शमन परियोजना को मंजूरी दी ? चेन्नई,तमिलनाडु
- वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन,स्विट्जरलैंड के मुताबिक, मिचौंग चक्रवात का नाम किस देश द्वारा दिया गया है ? म्यांमार
- किस भारतीय वैज्ञानिक को कर्मवीर चक्र पदक 2023 से सम्मानित किया गया ? डॉ. हेमचंद्रन रविकुमार
- किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में तीन मेगावाट की क्षमता वाली चैटन लघु पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया गया ? सिक्किम
- भारत की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने ‘मिशन कला क्रांति’ की शुरुआत की ? पश्चिम बंगाल
- किस राज्य सरकार ने दिसंबर 2023 में वन विभाग को छोड़कर राज्य के विभिन्न विभागों के भर्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की ? मध्य प्रदेश
- दिसंबर 2023 में कहाँ स्थित “माउंट उलावुन” में भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट के कारण भारत ने मदद के लिए तत्काल राहत सहायता के रूप में 10 लाख अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की ? पापुआ न्यू गिनी
- 4 जनवरी, 2024 से भारत के नए वाइस चीफ ऑफ नेवी स्टाफ कौन बनेगें ? दिनेश त्रिपाठी
- जेबा : एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो किस अभिनेत्री द्वारा लिखित पहला उपन्यास है ? हुमा कुरैशी
Q.3112.यूनेस्को ने भारत के किस राज्य के प्रसिद्द “ गरबा “ को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया ? (B) गुजरात
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3113. वित्तीय जोखिम प्रबंधन के लिए किस देश ने ‘ एक प्रांत , एक नीति ‘ दृष्टिकोण लॉन्च किया ?
(A) स्विट्जरलैंड (B) भारत (C) चीन (D) अमेरिका