Daily Current Affairs 11 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 11 Feb, 2023 in Hindi
- इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगानेवाले पहले भारतीय कप्तान और दुनिया के चौथे खिलाड़ी कौन बने ? रोहित शर्मा
इससे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। - 30 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने ? सूर्यकुमार यादव
- पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2023 में किन्हें प्रतिष्ठित “राजा राम मोहन रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार” 2020 से सम्मानित किया गया ? डॉ. ऐनी भवानी कोटेश्वर प्रसाद
- 52 देशों का बहुराष्ट्रीय नौसेनिक युद्धाभ्यास “अमन 2023” कहाँ आयोजित हुआ ? करांची,पाकिस्तान
- संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘अमृतपेक्स- 2023’ कहाँ आयोजित हुआ ? नयी दिल्ली
- देश का पहला ग्लास इग्लू रेस्तरां कहाँ खुला ? गुलमर्ग
- सीमा पार विदेशों में यूपीआई भुगतान सेवा शुरू करनेवाला पहला भारतीय फिनटेक एप कौन बना ? फोनपे
- यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करनेवाला देश का पहला एप कौन बना ? MobiKwik
- मैजिकल कीनिया लेडीज ओपन खिताब 2023 किस भारतीय गोल्फर ने जीता ? अदिति अशोक
- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? लखनऊ
Q 2870.भारत सरकार ने तुर्किये और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ? (A) ऑपरेशन दोस्त
(A) ऑपरेशन दोस्त (B) ऑपरेशन सद्भावना (C) ऑपरेशन मैत्री (D) ऑपरेशन ऑर्किड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2871.टेस्ट क्रिकेट में 89 मैच में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज और पहले भारतीय कौन बने ?
(A) जसप्रीत बुमराह (B) आर आश्विन (C) रवींद्र जडेजा (D) भुवनेश्वर कुमार
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)