Daily Current Affairs 11 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 11 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2022 जीतने वाली पहली ट्रांसजेंडर अभिनेत्री कौन बनी ? मिकेला जे रेड्रिग्ज़
* ड्रामा टेलीविजन सीरीज (पोज) में अभिनय के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड जीती। (इस अवार्ड से संबंधित अन्य जानकारियां 10 जनवरी,2022 को अपलोड किया जा चूका है) - गैर व्यक्तिगत श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिल्प गांव के लिए 2021 का अंतर्राष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार किसने जीता ? केरल कला और शिल्प ग्राम कला,कोवलम
* भारत के शिल्पकार मुबारिक खत्री और अमिता सचदेवा को मास्टर आर्टिसन ऑफ द ईयर पुरस्कार 2021 दिया गया। - भारत सरकार ने देशभर में ‘वीर बाल दिवस कब मनाने की घोषणा की ? 26 दिसंबर
* गुरु गोविन्द सिंह के चार पुत्रों-अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की याद में यह दिवस मनाया जाएगा। - बीजिंग स्थित बहुपक्षीय वित्तपोषण संसथान एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का उपाध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? उर्जित पटेल,पूर्व RBI गवर्नर
- पहली विश्व बधिर टी 20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 कहाँ आयोजित होगी ? तिरुवनंतपुरम,केरल
- हाल ही में चर्चा में रहा “गेट्स ऑफ़ हेल (नरक का दरवाजा)” कहाँ स्थित है ? तुर्कमेनिस्तान
* यह कुंड काराकुम रेगिस्तान में स्थित है। - किस राज्य सरकार द्वारा अपनी तरह का पहला मोबाइल एप “अर्बन फारेस्ट पार्क” लांच किया गया जो थीम आधारित शहरी वन पार्कों के बारे में सभी जानकारी देगा ? तेलंगाना
- एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट 2022 पुरुष युगल ख़िताब किस भारतीय जोड़ी ने क्रोएशिया के नंबर वन जोड़ी इवान डोडिग और आर्सेलो मेलो को हराकर जीता ? रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन
* एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब कजाकिस्तान की एलीना रिबकिना को हराकर एश्ले बार्टी (ऑस्ट्रेलिया) ने जीता। - देश के 73 वें ग्रैंड मास्टर कौन बने ? भरत सुब्रमण्यम
- विश्व हिंदी दिवस कब मनाया गया ? 10 जनवरी
Q 2287.देश के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ हुआ ?(B) हैदराबाद
(A) बेंगलुरु (B) हैदराबाद (C) दिल्ली (D) गांधीनगर
Q 2288 से 2292 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 10 जनवरी, 2022 को अपलोड
किया गया है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2293.गुरु गोविन्द सिंह के चार पुत्रों (अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह) की शहादत की याद में साहिबजादा दिवस मनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) हरियाणा (B) पंजाब (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश
Q 2294 से 2298 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 11 जनवरी, 2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 10 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 09 January , 2022 in Hindi