Daily Current Affairs 11 Jun, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 11 Jun, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- देश के पहले जानवरों के लिए बने कोविड 19 वैक्सीन का नाम क्या है ? एन्कोवैक्स
* इसे हरियाणा स्थित आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स द्वारा विकसित किया गया है। - किस देश ने ग्रीन हॉउस गैस के उत्सर्जन में कमी लाने के उद्देश्य से गायों और भेड़ों के डकार पर टैक्स लगाने के लिए विधेयक जारी किया ? न्यूजीलैंड
- गांजा उगाने और खाद्य-पेय पदार्थों में इसके उपभोग को वैध बनाने वाला पहला एशियाई देश कौन बना ? थाईलैंड
- किस ग्रह के कठोर वातावरण का पता लगाने और जलवायु के विभिन्न पहलुओं को मापने के लिए नासा द्वारा 2029 में “DAVINCI” मिशन लांच किया जायेगा ? शुक्र
* DAVINCI – डीप एटमॉस्फियर वीनस इन्वेस्टिगेशन ऑफ नोबल गैस,केमिस्ट्री एन्ड इमेजिंग - ISRO द्वारा पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन “गगनयान” कब लांच किया जायेगा ? 2023
- नेशनल रग्बी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन कहाँ शुरू हुआ ? पटना,बिहार
- तमिलनाडु में होनेवाले 44 वें शतरंज ओलंपियाड के लिए जारी किये गए शुभंकर का नाम क्या है ? थंबी
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला “राईट टू रिपेयर” विघेयक किस देश ने पारित किया ? अमेरिका
- कला,शिक्षा आदि में भारत व ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत-ब्रिटेन संस्कृति प्लेटफॉर्म का राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ? ए. आर. रहमान
- संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) द्वारा जल प्रबंधन के लिए वैश्विक सतत विकास लक्ष्य पायनियर नामित होने वाले पहले भारतीय कौन बने ? रामकृष्णन मुक्काविल्ली
Q 2683.ड्रोन नीति 2022 तैयार करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (B) हिमाचल प्रदेश
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) असम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2684.भारत का 102 वां यूनिकॉर्न कौन बना ?
(A) पर्पल
(B) फिजीक्सवाला
(C) नियोबैंक ओपन
(D) डीजी बीमा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 10 Jun, 2022 in Hindi