Daily Current Affairs 11 Sept,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 11 Sept,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- यूएस ओपन 2022 महिला एकल जीतने वाली पहली पोलैंड खिलाड़ी कौन बनी ? इगा स्वियंातेक
* उप विजेता – ओंस जेबुर,ट्यूनीशिया - ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से जुड़ी गतिविधियों को क्या नाम दिया गया ? ऑपरेशन लन्दन ब्रिज
- आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का नया सम्राट किन्हें घोषित किया गया ? किंग चार्ल्स तृतीय
* ब्रिटेन की गद्दी पर बैठने वाले सबसे उम्रदराज (73 साल) राजा बने - प्रिंस चार्ल्स के किंग (महाराजा) बनने की प्रक्रिया को ब्रिटेन में क्या नाम दिया गया ? ऑपरेशन स्प्रिंग टाइड
- किस राज्य ने 9 सितंबर को “हिमालय दिवस” के रूप में मनाया ? उत्तराखंड
- राष्ट्रपति द्वारा लांच किया गया “नी-क्षय 2.0” पोर्टल किससे संबंधित है ? क्षय रोग
- हाल ही में चर्चा में रहा गोगरा हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में पेट्रोलिंग पिलर-15 (PP-15) कहाँ स्थित है ? लद्दाख
- किस राज्य सरकार ने भूजल संसाधनों को फिर से जीवंत करने और जल स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से “CHHATA (छहटा) ” योजना शुरू किया ? ओडिशा
* CHHATA-Community Harnessing and Harvesting rainwater Artificially from Terrace to Aquifer (कृत्रिम रूप से वर्षा जल का सामुदायिक दोहन और संचयन) - विश्व संसाधन संस्थान और नीति आयोग ने संयुक्त रूप से देश के किस पहले राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म को लांच किया ? ई-फास्ट इंडिया
* इसका उद्देश्य ऑन-ग्राउंड प्रदर्शन पायलटों और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान द्वारा माल ढुलाई विद्युतीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। - किस राज्य में पहला “किंग चिली” उत्सव मनाया गया ? नागालैंड
* यह किंग चिली उत्सव कोहिमा में मनाया गया इस किंग चिली को भूत झोलकिया मिर्च कहा जाता है जो दुनिया की सबसे तीखीऔर तेज मिर्च है।
Q 2765.मनरेगा की तर्ज पर किस राज्य सरकार ने “इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना” शुरू किया? (C) राजस्थान
(A) गुजरात (B) बिहार (C) राजस्थान (D) उत्तर प्रदेश
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2766.UNDP द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक 2021-22 में 191 देशों में शीर्ष स्थान किसे मिला ?
(A) इंग्लैण्ड (B) आईसलैंड (C) नार्वे (D) स्विट्जरलैंड
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 10 Sept,2022 in Hindi