Daily Current Affairs 12 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 12 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- देश का पहला स्वदेशी रूप से विकसित पॉलिसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुठना “कदम” किसने लांच किया ? IIT मद्रास
- पाकिस्तान का प्रधानमंत्री किन्हें चुना गया ? शाहबाज शरीफ
- किसने मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए “मानव तस्करी रोधी सेल” को शुरू किया ? राष्ट्रीय महिला आयोग
- संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? मनोज सोनी
- किस बंगाली लेखक को लघु कथा ‘गाँवबरो’ के लिए प्रतिष्ठित ‘ओ हेनरी’ पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया ? अमर मित्रा
- दो बार (मार्च 2022 और अप्रैल 2021) ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाले पुरुष क्रिकेटर कौन बने ? बाबर आजम * महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की रेशेल हेन्स ने मार्च 2022 महीने के लिए यह अवार्ड जीती
- किस राज्य के पहले बॉर्डर प्वाइंट ‘व्यूपॉइंट’ का उद्घाटन किया गया जहां बॉर्डर की फोटो गैलरी और हथियारों समेत टैंकों का प्रदर्शन किया जाएगा ? गुजरात
- किस राज्य सरकार द्वारा सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना’ की शुरुआत की गयी ? गुजरात
- टाटा द्वारा देश के किस पहले सुपर एप को लांच किया गया ? टाटा न्यू
- नीति आयोग द्वारा जारी ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक रैंकिंग 2022 में 20 बड़े राज्यों में शीर्ष/अंतिम स्थान किसने हासिल किया ? गुजरात और छत्तीसगढ़
* छोटे राज्यों में शीर्ष/अंतिम स्थान – गोवा/अरुणाचल प्रदेश
* केंद्र शासित प्रदेशों में शीर्ष/अंतिम स्थान – चंडीगढ़/लक्षद्वीप
Q 2627.भारत सरकार ने देश में प्रभावी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कौन सा जागरूकता शुभंकर लांच किया ? (C) प्रकृति
(A) नेचर (B) हरित (C) प्रकृति (D) क्लीन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2633.इलेक्ट्रिक वाहन नीति में ई-साईकलों को शामिल करने वाला पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ?
(A) नयी दिल्ली (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) चंडीगढ
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 11 April , 2022 in Hindi