Daily Current Affairs 12 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 12 Feb, 2023 in Hindi
- 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों का ड्रॉप आउट रोकने के लिए बिहार के किस जिला के आइडिया के तर्ज पर बिहार के 13 समेत देश के 112 जिलों में ‘चाइल्ड बैंक’ लागु किये जायेंगे ? मुजफ्फरपुर
* पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के बच्चों का अगली कक्षा में नामांकन कराने का सबसे कम ट्रांजिशन रेट है। - कोऑपरेटिव के आधार पर चलनेवाले देश के पहले ऐग्री मॉल की आधारशिला कहाँ रखी गयी ? पुत्तुर, कर्नाटक
* कैंपको (Central Arecanut and Cocoa Marketing & Processing Cooperative Limited) द्वारा इस मॉल का निर्माण किया जा रहा है।1973 में कैंपको की स्थापना किसान नेता वाराणसी सुब्रैया भट द्वारा की गयी थी।भारत की तीसरी सबसे बड़ी चॉकलेट कंपनी कैंपको ने 2023 में अपना स्वर्ण दिवस मनाया। - 12 फ़रवरी 2023 को किस वेदों के विद्वान,प्रसिद्ध समाज सुधारक की 200वीं जयंती देशभर में “ज्ञान ज्योति पर्व” के रूप में मनाया जा रहा है ? महर्षि दयानन्द सरस्वती
* दयानन्द सरस्वती आधुनिक भारत के चिन्तक तथा आर्य समाज के संस्थापक थे। उनके बचपन का नाम ‘मूलशंकर’ था। उन्होंने वेदों के प्रचार के लिए मुम्बई में आर्यसमाज की स्थापना अप्रैल 1875 में की थी । - भर्ती परीक्षाओं में पेपर लिक,नक़ल कराने तथा अनुचित साधनों में लिप्त पाए जाने पर किस राज्य सरकार द्वारा देश का सबसे सख्त नक़ल विरोधी कानून लागु किया गया ? उत्तराखंड
* इस कानून के तहत आजीवन कारावास के साथ 10 करोड़ रूपये का जुर्माना देना होगा। - भारतीय चावल कांग्रेस 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ ? कटक
- केंद्र सरकार ने देश भर से 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए किस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की ? सर्व दवा सेवन
- भारत में पहली बार ई फॉर्मूला चैंपियनशिप 2023 की शुरूआत कहाँ हुई ? हैदराबाद
- अंतर्राष्ट्रीय जीते गए मैचों में किस भारतीय गेंदबाज ने सर्वाधिक 489 विकेट लेकर इतिहास रचा ? आर आश्विन
- जी 20 के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अधिकार समूह की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुई ? आगरा
- सावधान – ए क्रानिकल ऑफ सेन्ट्रल कमांड पुस्तक के लेखक कौन हैं ? विवेक कश्यप
Q 2871.टेस्ट क्रिकेट में 89 मैच में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज और पहले
भारतीय कौन बने ? (B) आर आश्विन
(A) जसप्रीत बुमराह (B) आर आश्विन (C) रवींद्र जडेजा (D) भुवनेश्वर कुमार
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2872.विश्व का सबसे बड़ा बुनियादी स्तर पर खेल प्रतिभा खोज अभियान निडजैम 2023 कहाँ शुरू हुआ
(A) बिहार (B) ओडिशा (C) दिल्ली (D) मध्य प्रदेश
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)