Daily Current Affairs 12 Jan, 2024
Daily Current Affairs 12 Jan, 2024
Daily Current Affairs 11 Jan, 2024
- जनवरी 2024 में जारी स्वछता सर्वेक्षण 2023 रिपोर्ट में एक लाख से अधिक आबादी श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार संयुक्त रूप से किसे मिला ? इंदौर और सूरत
* इंदौर लगातार 7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवार्ड जीता।
* देश के स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान महाराष्ट्र को मिला। - 10 जनवरी 2024 को किस देश की संसद (स्टोर्टिंग) ने “डीप सी माइनिंग” को मंजूरी दी ? नार्वे
* डीप सी माइनिंग शुरू होते ही नार्वे दुनिया का पहला देश बन जायेगा, जिसने समुद्र से महँगी धातुएं निकालने की इजाजत दी है। इसके तहत मोबाइल-लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने के लिए अब समुद्र तल से कोबाल्ट, कॉपर और जिंक जैसी धातुएं और खनिज निकाले जाएंगे।
* इंटरनेशनल सीबेड अथॉरिटी ने रिसर्च के लिए अब तक सिर्फ 14 देशों- भारत, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, पोलैंड, ब्राजील, जापान, जमैका, नाउरू, टोंगा, किरिबाती और बेल्जियम को डीप सी को एक्सप्लोर करने की मंजूरी दी है। भारत सरकार ने 2021 में ‘डीप ओशन मिशन’ को मंजूरी दी। - किस कंपनी ने अमेरिका में दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपैरेंट टीवी लांच किया ? एलजी
- किस राज्य सरकार ने अयोध्या धाम की मुफ्त तीर्थयात्रा कराने के लिए “रामलला दर्शन” योजना शुरू करने घोषणा की ? छत्तीसगढ़
- अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान और दक्षिण कोरिया की नौसेनाओं के साथ कहाँ आयोजित सी ड्रैगन 2024 बहु-राष्ट्रीय अभ्यास में भारतीय नौसेना का पी-8I विमान भाग लिया ? गुआम,अमेरिका
* सी ड्रैगन एक अमेरिकी नेतृत्व वाला बहु-राष्ट्रीय अभ्यास है। भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता या क्वाड का हिस्सा हैं और मालाबार अभ्यास में भी भाग लेते हैं। - रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा जनवरी 2024 में लांच किये गए असॉल्ट राइफल का नाम क्या है ? उग्रम
- 100 पुरुष टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी कौन बने ? रोहित शर्मा
- 12 जनवरी 2024 को 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन कहाँ हुआ ? नासिक,महाराष्ट्र
- स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ? 12 जनवरी
* वर्ष 2024 थीम – इट्स आल इन द माइंड। - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ? 11-17 जनवरी
Q.3139.कहाँ स्थित कदमत और सुहेली द्वीप पर देश का पहला वाटर विला प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है? (A) लक्षद्वीप
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3140.हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में 194 देशों में भारत का स्थान क्या है ? 2
(A) 83वां (B) 82वां (C) 81वां (D) 80वां