You are currently viewing Daily Current Affairs 12 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 12 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 12 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 12 June, 2023 in Hindi


  1. भारत को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 खिताब जीतकर आईसीसी के सभी ट्रॉफी (टी-20 वर्ल्ड कप,वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) जीतने वाली पहली टीम कौन बनी ? ऑस्ट्रेलिया
    * प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए – ट्रेविस हेड
  2. नार्वे के कैस्पर रूड को हराकर किसने फ्रेंच ओपन 2023 पुरुष एकल खिताब तीसरी बार जीता और 23 ग्रैंड स्लैम जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ? नोवाक जोकोविच,सर्बिया
  3. चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को हराकर किसने फ्रेंच ओपन 2023 महिला एकल खिताब लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार जीता ? इगा स्वियातेक,पोलैंड
  4. इसरो ने किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर अंतरिक्ष यान मिशन (SMOPS-2023) पर आयोजित अंतरिक्ष सम्मेलन 2023 की मेजबानी की ? इटली
  5. दुनिया में 2300 ईएलओ रेटिंग हासिल करने वाले शतरंज इतिहास के सबसे युवा (9 वर्ष) खिलाड़ी कौन बने ? एफएम फास्टिनो ओरो,अर्जेंटीना
  6. कोचीन फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन कार्यों की आधारशिला 11 जून,2023 को कहाँ स्थित विलिंगडन द्वीप में रखी गई ? कोच्चि
  7. 27 साल बाद पुनः मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 71वां संस्करण नवंबर 2023 में कहाँ आयोजित होगा ? भारत
    * मिस वर्ल्ड संगठन अध्यक्ष और सीईओ – जूलिया मॉर्ले
  8. किस राज्य के स्टार्टअप “फार्मर्स फ्रेश जोन” को संयुक्त राष्ट्र के एक्सिलरेटर प्रोग्राम के लिए दुनिया भर के 12 कृषि खाद्य स्टार्टअप की सूची में शामिल किया गया ? केरल
  9. देश की पहली पॉड टैक्सी परियोजना को कहाँ शुरू करने की मंजूरी मिली ? नोएडा
  10. बिम्सटेक प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन 13 जून 2023 को कहाँ किया जाएगा ? कोलकाता

Q 2982.वर्ष 2023 में अरब सागर में आये पहले चक्रवात “बिपरजॉय” का नाम किस देश ने दिया ?

(A) इंडोनेशिया (B) बांग्लादेश (C) यमन (D) थाइलैंड

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2983.जेएफ-22 नामक दुनिया की सबसे शक्तिशाली,सबसे बड़ी और सबसे तेज हाइपरसोनिक विंड टनल का निर्माण किस देश ने किया ?

(A) चीन (B) उत्तरी कोरिया (C) इजराइल (D) अमेरिका

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Daily Current Affairs 06 June, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.