Daily Current Affairs 12 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 12 October, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2021 किन्हें दिया गया ? गुइडो इम्बेंस (अमेरिका),डेविड कार्ड (कनाडा) और जोशुआ एंग्रिस्ट (अमेरिका) * इन्हें लेबर मार्केट और नैचुरल एक्सपेरिमेंट्स के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए यह अवार्ड दिया गया।
- एस्ट्रोनॉटिक सोसायटी ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित आर्यभट्ट पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया ? डॉ जी सतीश रेड्डी (DRDO अध्यक्ष)
- भारतीय रेल ने किस नाम से पहली बार दो लंबी दूरी की मालगाड़ियां शुरू की ? त्रिशूल और गरुड़
* त्रिशूल दक्षिण मध्य रेलवे की पहली लम्बी दूरी की ट्रेन है जिसमें 3 मालगाड़ियाँ, यानी 177 वैगन शामिल है। - भारतीय अंतरिक्ष संघ (ISpA) के पहले अध्यक्ष कौन बने ? जयंत पाटिल * 11 अक्टूबर 2021 को इस संघ का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। * राहुल वत्स को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
* इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISpA) भारत के अंतरिक्ष डोमेन के विकास में योगदान देने वाले सभी के लिए एक छत्र के रूप में कार्य करेगा। - मालाबार नौसेना अभ्यास फेज-2 भारत,ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका और जापान के बीच कहाँ शुरू हुआ ? बंगाल की खाड़ी
* मालाबार नौसेना अभ्यास फेज-1 गुआम तट,अमेरिका में आयोजित हुआ था। - किस राज्य के करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग,कल्लाकुरिचि लकड़ी की नक्काशी और कन्याकुमारी लौंग को GI टैग मिला ? तमिलनाडु
- भारत सरकार द्वारा “नदी पशुपालन कार्यक्रम” का शुभारंभ कहाँ किया गया ? उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट,जबलपुर का मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? आर वी मलिमथ
- मैक्स वेस्टारपेन को हराकर तुर्की ग्रां प्री 2021 किसने जीता ? वाल्टेरी वोटास
- Economist Gandhi: The Roots and the Relevance of the Political Economy of the Mahatma पुस्तक के लेखक कौन हैं ? जेरी राव
Q 2181.रसायन विज्ञान क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2021 किन्हें दिया गया ? (B) डेविड मैकमिलन
(A) डेविड डिओप (B) डेविड मैकमिलन (C) डेविड जूलियस (D) डेविस जे ग्रॉस
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2182.पेरिस जलवायु समझौते की पुष्टि करने वाला अंतिम G-20 देश कौन बना ?
(A) तुर्की (B) सऊदी अरब (C) अर्जेंटीना (D) कनाडा
Daily Current Affairs 11 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 10 October, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis