Daily Current Affairs 12 Sept,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 12 Sept,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- नार्वे के कैस्पर रुड को हराकार यूएस ओपन खिताब 2022 जीत दुनिया के सबसे युवा (19 वर्ष) नंबर वन खिलाड़ी कौन बने ? कार्लोस अल्काराज़,स्पेन
* यूएस ओपन जीत कार्लोस ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। - दुबई में आयोजित एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को हराकर किस देश ने छठी बार खिताब जीता ? श्रीलंका
- भारत में सतत तटीय प्रबंधन पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? भुवनेश्वर
- अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 कहाँ शुरू हुआ ? नोएडा
* 1 जून को विश्व दूध दिवस मनाया जाता है। - सितंबर 2022 को भारत यात्रा पर आईं क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा किस संगठन की वर्तमान प्रबंध निदेशक हैं ? अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
- भारतीय थल सेना और वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास “गगन स्ट्राइक” 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? पंजाब
- संयक्त राष्ट्र ने वैश्विक निकाय का मानवाधिकार प्रमुख किन्हें नियुक्त किया ? वोल्कर टर्क,ऑस्ट्रिया
- किस राज्य में दो नए जिले ‘मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’ और ‘सक्ती’ के बनने के बाद राज्य में कुल जिलों की संख्या 33 हो गयी ? छत्तीसगढ़
- उत्तर प्रदेश सरकार ने किस देश के मॉडल को अपनाकर लंपी रोग से निपटने के लिए 300 किमी लंबी और 10 किमी चौड़ी (पीलभीत से इटावा तक) इम्यून बेल्ट बनाने का निर्णय लिया ? मलेशिया
- किस राज्य में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर ‘किबिथू सैन्य शिविर’ का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरिसन’ रखा गया ? अरुणाचल प्रदेश
Q 2766.UNDP द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक 2021-22 में 191 देशों में शीर्ष स्थान किसे मिला ?
(D) स्विट्जरलैंड
(A) इंग्लैण्ड (B) आईसलैंड (C) नार्वे (D) स्विट्जरलैंड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2766.UNDP द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक 2021-22 में 191 देशों में 0.633 स्कोर के साथ भारत कितने स्थान पर रहा ?
(A) 130
(B) 131
(C) 132
(D) 134
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 11 Sept,2022 in Hindi