Daily Current Affairs 13 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 13 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- हेनले पासपोर्ट इंडेक्स Q1 2022 वैश्विक रैंकिंग में भारत का क्या स्थान रहा ? 83
* शीर्ष स्थान पर संयुक्त रूप से जापान और सिंगापूर रहा और अंतिम स्थान (111) पर अफगानिस्तान रहा। - IPL का मुख्य प्रायोजक वीवो की जगह कौन बना ? टाटा
- इसरो का अगला प्रमुख के सिवन की जगह किन्हें नियुक्त किया गया ? एस सोमनाथ
- चौथी बार नीदरलैंड के प्रधानमंत्री कौन बने ? मार्क रूटे
- पांचवी बार निकारागुआ के राष्ट्रपति कौन बने ? डेनियल ओर्टेगा
- इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) का नया चीफ इकोनॉमिस्ट किन्हें नियुक्त किया गया ? पियर ऑलिवर गॉरिचेंज
* 24 जनवरी 2022 से ये भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ की जगह लेंगे। - US सिक्के (25 सेंट) पर जगह पाने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी ? माया एंजेलो
- हाल ही में वुल्फ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ,यह किस द्वीप समूह का सबसे ऊँचा पर्वत है ? गैलापागोस
* स्पेन स्थित इस ज्वालामुखी को माउंट व्हिटन के नाम से भी जाना जाता है। - रेल मंत्रालय ने गुजरात के केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा ? एकता नगर रेलवे स्टेशन
- रतन एन टाटा : द ऑथराइज्ड बायोग्राफी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? डॉ थॉमस मैथ्यू
Q 2299. हाल ही में चर्चा में रहा खुंटकट्टी प्रथा किस राज्य से संबंधित है ?(A) झारखंण्ड
(A) झारखंण्ड (B) पंजाब (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश
Q 2300-04 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 12.1.2022 को अपलोड किया गया है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2305 .जल मेट्रो परियोजना वाला देश का पहला शहर कौन बना ?
(A) मुंबई (B) कन्याकुमारी (C) कोच्चि (D) चेन्नई
Q 2306-10 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 13.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 12 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 11 January , 2022 in Hindi