Daily Current Affairs 14 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2021 के लिए ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड किसे घोषित किया ? मुंबई
- चर्चा में रहा एशिया का सबसे बड़ा टीक और साल का “बारबरा” वन किस राज्य में स्थित है ? ओडिशा
* यह भारत का एकमात्र वन है, जहाँ प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के द्वारा की जाती है । - राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के इतिहास में पहली बार इसकी बैठक दिल्ली की जगह 2022 में कहाँ आयोजित हुई ? अरुणाचल प्रदेश
* यह 20 वीं बैठक पक्के टाइगर रिजर्व में आयोजित हुई। - स्वदेश निर्मित (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा) कौन सी विमान असम से अरुणाचल प्रदेश के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान भड़ी ? डोर्नियर 228
- एक स्टेशन एक उत्पाद पहल को किस रेल जोन ने शुरू किया ? दक्षिण मध्य रेल,सिकंदराबाद
- अमेरिका भारत के बीच चौथा प्लस टू वार्ता कहाँ शुरू हुआ ? वाशिंगटन
- किस राज्य की पहली नदी जोड़ो परियोजना के तहत बूढी गंडक एवं बागमती को जोड़ा जायेगा ? बिहार
- कई देशों के कर्ज का भुगतान नहीं कर पाने के कारण किस देश ने खुद को डिफॉल्टर घोषित किया ? श्रीलंका
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी किस देश द्वारा की जायेगी ? ऑस्ट्रेलिया
* 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी ब्रिटेन द्वारा की जायेगी। - थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 में भारत ने कुल कितने पदक जीते ? दस (3 स्वर्ण,4 रजत,3 कांस्य)
* स्वर्ण पदक विजेता – गोविंद साहनी (48 किग्रा),अनंत प्रह्लाद चोपड़े (54 किग्रा),सुमित (75 किग्रा)
Q 2635.नीति आयोग द्वारा जारी ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक रैंकिंग 2022 में 20 बड़े राज्यों में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया ? (C) गुजरात
(A) पंजाब (B) केरल (C) गुजरात (D) हरियाणा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2636.1064 एंटी करप्शन मोबाइल एप किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया ?
(A) पंजाब (B) उत्तराखंड (C) गुजरात (D) हरियाणा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 13 April , 2022 in Hindi