Daily Current Affairs 14 August, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 14 August, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- दुनिया के सबसे ऊँचे मोबाइल ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर’ का निर्माण कहाँ किया गया ? भारत
* भारतीय वायुसेना द्वारा लद्दाख के न्योमा में इस टावर का निर्माण किया गया। - सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बना ? काजीरंगा,असम
* अवैध शिकार पर नजर रखने और बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने में वन कर्मियों को मदद के लिए सैटेलाइट फोन लगाया गया। - देश का पहला ड्रोन फॉरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर कहाँ शुरू किया गया ? केरल
- देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस का थीम क्या रखा गया ? नेशन फर्स्ट,ऑलवेज फर्स्ट
- मलेशिया में भारत का राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ? नागा भूषण रेड्डी
- किसके द्वारा ‘Scheme of Penalty for non-replenishment of ATMs’ की घोषणा की गयी ? RBI
* ऐसे बैंक जो अपने एटीएम में समय रहते कैश नहीं भरेंगे पर इसके लिए 10 हजार रुपये का जुर्माना RBI द्वारा लगााया जाएगा जो 1 अक्टूबर 2021 से देश में लागू होगा। - नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर कौन सा देश है ? भारत
- 31 साल में लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगानेवाले पहले भारतीय ओपनर कौन बने ? के एल राहुल
* 1990 में लॉर्ड्स में रवि शास्त्री ने टेस्ट शतक लगाया था । - 23 साल बाद यूएफा सुपर फुटबॉल ख़िताब विलारीयाल को हराकर किसने जीता ? चेल्सी
- Zohra – A Biography in Four Acts पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रितु मेनन
Q 2128.टोक्यो ओलंपिक 2020 किस भारतीय मुक्केबाज ने 69 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता ?(B) लवलीना बोर्गोहेन
(A) बजरंग पुनिया (B) लवलीना बोर्गोहेन (C) मीराबाई चानू (D) रवि कुमार दहिया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2128 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q 2129.टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने क्रमशः कितने (स्वर्ण,रजत,कांस्य) पदक जीते ?
(A) 1 स्वर्ण,2 रजत,4 कांस्य (B)1 स्वर्ण,3 रजत,3 कांस्य
(C) 1 स्वर्ण,1 रजत,5 कांस्य (D) 1 स्वर्ण,4 रजत,2 कांस्य
Daily Current Affairs 12 August, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 11 August, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others