Daily Current Affairs 14 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 14 December, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 ताज जीतने वाली भारतीय कौन बनी ? हरनाज संधू,चंडीगढ़
* यह आयोजन इजराइल में हुआ।
* पहली भारतीय मिस यूनिवर्स 1994 में सुष्मिता सेन बनी और दूसरी 2000 में लारा दत्ता बनी थी। - टाइम मैगजीन द्वारा पर्सन ऑफ़ द ईयर 2021 किसे घोषित किया गया ? एलन मस्क
* एलन मस्क स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ हैं और टेस्ला के सीईओ हैं । - दुनिया की पहली पेपरलेस सरकार कहाँ बनी ? दुबई
- ब्रिटिश मानक संस्थान द्वारा ISO 13131:2022 प्रमाणन पानेवाला दुनिया का पहला संगठन कौन बना ? अपोलो टेलीहेल्थ
- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) का प्रमुख किन्हें नियुक्त किया गया ? कैथरीन रसेल
- ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी इंडेक्स 2021 में 195 देशों में भारत का क्या स्थान है ? 66
* शीर्ष और अंतिम स्थान पर क्रमशः अमेरिका और सोमालिया है। - विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिए 2021 का रामानुजन पुरस्कार जीतने वाली दुनिया की तीसरी महिला और चौथी भारतीय कौन बनी ? प्रो नीना गुप्ता,कोलकाता
* एफाइन बीजीय ज्यामिति और कम्यूटेटिव बीजगणित में उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें यह अवार्ड दिया गया। - किस राज्य के सबसे बड़े सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया गया ? उत्तरप्रदेश
* बलरामपुर जिले में स्थित इस राष्ट्रीय परियोजना में 5 नदियों-सरयू,घाघरा,रोहिणी,राप्ती और बाणगंगा को आपस में जोड़ना शामिल है। - अबू-धाबी ग्रां प्री जीत विश्व चैम्पियन बनने वाले पहले डच खिलाड़ी कौन बने ? मैक्स वरस्तारपन
- पब्लिक सर्विस एथिक्स-ए-क्वेस्ट फॉर नैतिक भारत पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रभात कुमार
Q 2229.31 वां व्यास सम्मान 2021 किन्हें नाटक “महाबली” के लिए दिया जायेगा ? (A)
(A) असगर वजाहत (B) दामोदर माउजो (C) बाला कृष्ण माथुर (D) नीलमणि फुकन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2230.आरिफ मोहम्मद खान किस राज्य के राज्यपाल हैं ?
(A) तमिलनाडु (B) कर्नाटक (C) केरल (D) असम
Daily Current Affairs 04 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 01 December, 2021 in Hindi