Daily Current Affairs 14 July, 2023
Daily Current Affairs 14 July, 2023
- किस देश के निजी एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने दुनिया के पहले पूरी तरह से मीथेन और तरल ऑक्सीजन द्वारा संचालित होनेवाले रॉकेट “जुके-2” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया ? चीन
* इस रॉकेट को गोबी रेगिस्तान स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया। - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणन निकाय इंटरसर्टुसा द्वारा अपनी रिश्वत-विरोधी प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाणित होने वाला भारत का पहला सार्वजनिक उपक्रम कौन बना ? ओएनजीसी
* ओएनजीसी (तेल और प्राकृतिक गैस निगम) भारत का पहला संगठन है जिसने 2005 में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा इंटीग्रिटी पैक्ट को अपनाया था। - नाटो शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? विल्नुस,लिथुआनिया
- आरबीआई द्वारा राज्य वित्त सचिवों का 33वां सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित किया गया ? मुंबई
- 22 जुलाई को टेंपल कनेक्ट द्वारा विश्व के सबसे बड़े मंदिरों का सम्मेलन “इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन एंड एक्सपो” 2023 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ? वाराणसी
- 20 जुलाई,2023 को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों पर भारत और आसियान सदस्य देशों का सम्मेलन कहाँ आयोजित होगा ? नई दिल्ली
- कृषि मंत्रालय ने बैंकों से कृषि अवसंरचना कोष को बढ़ावा देने के लिए किस अभियान की शुरुआत की ? भारत (बैंक्स हेराल्डिंग एक्सेलेरेटेड रूरल एंड एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन)
- किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने नागरिक केंद्रित सेवाओं की मोबाइल आधारित वितरण के लिए “आपका-मोबाइल-हमारा-दफ्तर” अभियान तथा “मोबाइल दोस्त ऐप” लांच किया ? जम्मू कश्मीर
- थाईलैंड में आयोजित 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं के 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी ? ज्योति याराजी
* एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अजय कुमार सरोज ने पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । अब्दुल्ला अबुबकर ने ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । - जून 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड तीसरी बार किसने जीता ? एशले गार्डनर, ऑस्ट्रेलिया
* पुरुष प्लेयर ऑफ द जून मंथ 2023 श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को मिला ।
Q 3012.किस राज्य के टेलीविजन लिमिटेड ने “लिसा” नामक देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूज प्रेजेंटर को लांच किया ? (D) ओडिशा
(A) महाराष्ट्र (B) केरल (C) कर्नाटक (D) ओडिशा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 3013.दुनिया के पहले मानव-रोबोट प्रेस कॉन्फ्रेंस 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) जिनेवा (B) लंदन (C) दुबई (D) हेग
Daily Current Affairs 01 July, 2023