Daily Current Affairs 14 July,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 July,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी ‘जेंडर गैप रिपोर्ट-2022’ के अनुसार लैंगिक समानता में 146 देशों की सूची में भारत का स्थान क्या है ? 135 (स्कोर-0.629)
* शीर्ष तीन स्थान क्रमशः आईसलैंड,फिनलैंड और नार्वे को मिला।
* अंतिम 146 वां स्थान अफगानिस्तान को मिला।
* 2021 में भारत 156 देशो सूची में 140 वें स्थान पर था। - टाइम पत्रिका ने वर्ष 2022 में विश्व के 50 बेहतरीन घूमने की जगहों की सूची में भारत के किन स्थानों को शामिल किया ? अहमदाबाद और केरल
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किस हवाई अड्डे को देश के पहले कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा ? लेह हवाई अड्डा
- स्वदेशी रूप से विकसित पहला लिथियम आयन सेल ‘एनएमसी 2170’ किसने लांच किया ? ओला इलेक्ट्रिक,बेंगलुरु
- चर्चा में रहा सिंगलिला नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? पश्चिम बंगाल
* पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क,दार्जिलिंग ने पाँच वर्षों में 20 रेड पांडा को जंगलों में छोड़ने के लिये एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया।इन पांडा को पश्चिम बंगाल के सबसे ऊँचाई पर संरक्षित क्षेत्र सिंगलिला नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। - भारत की नवीनतम एयरलाइन कंपनी कौन बनी ? अकासा एयर
- किस देश के सबसे लम्बे समय तक कार्यरत (1979-2017) पूर्व राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो डॉस सैंटोस का निधन हो गया ? अंगोला
- हाल ही में भारत सरकार ने चुनावी बॉन्ड की 21वीं किश्त जारी करने की मंजूरी दी,चुनावी बॉन्ड जारी करने वाला देश का एकमात्र अधिकृत बैंक कौन है ? SBI
- कहाँ विशष्टता द्वैत संप्रदाय के प्रवर्तक स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण “स्टैच्यु ऑफ पीस” नाम से किया गया ? श्रीनगर
- मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 पुरुष और महिला एकल ख़िताब किसने जीता ? विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) और रैचानॉक इंथानॉन (थाईलैंड)
Q 2711.चौथी बार विंबलडन 2022 खिताब किसने जीता ? (A) नोवाक जोकोविच
(A) नोवाक जोकोविच (B) निक किरियोस (C) राफेल नडाल (D) टेलर फ्रिट्ज
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2712.सेन्ट्रल विस्टा की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण 11 जुलाई 2022 को किया गया इसके मूर्तिकार कौन हैं ?
(A) बिमल पटेल
(B) सुनील देवरे
(C) चंद्रकांत सोमपुरा
(D) आशीष सोमपुरा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 13 July,2022 in Hindi