Daily Current Affairs 14 Sept,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 Sept,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- किस राज्य में स्थित ‘नालंदा डेयरी’ भारत सरकार द्वारा कंफर्मिटी एसेसमेंट स्कीम (सीएस) मार्क पानेवाली देश की पहली डेयरी बनी ? बिहार
* पूर्वोत्तर भारत की इकलौती अत्याधुनिक नालंदा डेयरी को दूध की गुणवत्ता में देश भर में अव्वल आने पर यह मार्क दिया गया। - ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उद्देश्य से मांस विज्ञापनों को गैरकानूनी घोषित करने वाला दुनिया का पहला शहर कौन बना ? हार्लेम,नीदरलैंड
- देश का पहला सेमीकंडक्टर व डिस्प्ले विनिर्माण इकाई कहाँ स्थापित किया जायेगा ? अहमदाबाद, गुजरात
- देश का पहला गोबर बैंक कहाँ बन रहा ? गुजरात
- 11 सितंबर,2022 को भारत और जापान के बीच संयुक्त नौसेनिक अभ्यास “जिमेक्स-2022” का छठा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ? बंगाल की खाड़ी
* भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व तीन स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए युद्धपोत,सह्याद्री,पनडुब्बी रोधी युद्धपोत कदमत और कवरत्ती ने किया। - 12 सितंबर,2022 को किस देश द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास “काकडू-2022” में भारत ने भाग लिया ? ऑस्ट्रेलिया
* डार्विन,ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का आईएनएस सतपुड़ा और पी8आई समुद्री गश्ती विमान भाग लिया। - ड्रामा सीरीज में लीड एक्टर के लिए 74वां एमी अवार्ड 2022 जीतने वाले पहले एशियाई कौन बने ? जी जुंग-जे,दक्षिण कोरिया (फिल्म-स्क्विड गेम्स)
- किसी ड्रामा सीरीज में लीड ऐक्ट्रेस के रोल के लिए दूसरी बार एमी अवार्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी ? जेंडेया (फिल्म-यूफोरिया)
* बेस्ट ड्रामा सीरीज अवार्ड – सक्सेशन
* बेस्ट डायरेक्टर इन ड्रामा सीरीज अवार्ड – ह्वांग डाॅन्ग ह्युक (स्क्विड गेम) - फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2022 में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल किसे घोषित किया गया ? आईआईएम,बेंगलुरु (विश्व में इसे 31 वां स्थान मिला)
* विश्व का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोषित किया गया – सेंट गैलेन विश्वविद्यालय,स्विट्जरलैंड - 17 साल बाद रग्बी विश्व कप सेवन्स 2022 का पुरुष खिताब किस देश ने दो बार के चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर जीता ? फिजी
* फिजी ने तीसरी बार पुरुष खिताब जीता।
* महिला खिताब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता।
Q 2767.US ओपन खिताब 2022 जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा (19 वर्ष) नंबर वन खिलाड़ी कौन बने ?(B)
(A) कैस्पर रुड
(B) कार्लोस अल्काराज़
(C) दानिल मेदवेदेव
(D) एलेक्जेंडर जवेरेव
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2768.भारत की समृद्ध और विविध समुद्री धरोहर को समर्पित देश के पहले “राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का निर्माण कहाँ किया जायेगा ?
(A) लोथल
(B) राखीगढ़ी
(C) कालीबंगा
(D) धोलावीरा
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 13 Sept,2022 in Hindi