Daily Current Affairs 15 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 15 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- कहाँ स्थित ससोमा गाँव में देश के पहले सामुदायिक संग्रहालय का उदघाटन हुआ ? लद्दाख
- किस राज्य के संग्रहालय को देश के पहले इंटरक्टिव संग्रहालय के रूप में तब्दील किया जा रहा है ? बिहार
* यह संग्रहालय सिर्फ कलाकृतियों तक सीमित नहीं रहेंगी बल्कि अब यहाँ वर्कशॉप,शॉर्ट टर्म कोर्स आदि भी करवाए जायेंगे। - अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष पुनः किन्हें नियुक्त किया गया ? सरदार इकबाल सिंह लालपुरा
- कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता फैलाने तथा इससे पीड़ित लोगों की देखभाल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गाँधी पुरस्कार 2021 किसे दिया गया ? भूषण कुमार,चंडीगढ़ और सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट,गुजरात
- जलमार्ग सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? डिब्रूगढ़
* इस सम्मेलन का उद्देश्य आर्थिक कार्यों को ऊर्जा प्रदान करना और रोजगार सृजन में तेजी लाने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में मल्टीमॉडल परियोजनाओं का तेजी से विकास करना है। - G-7 सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित होगा ? जर्मनी
- एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने 2021 का सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किसे घोषित किया ? हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा,अमेरिका
- दक्षिण अफ्रीका में आयोजित FIH जूनियर महिला हॉकी कप 2022 किसने जर्मनी को हराकर चौथी बार खिताब जीता ? नीदरलैंड
- आईसलैंड में रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 किसने जीता ? आर प्रज्ञानानंद
- हियर योरसेल्फ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रेम रावत
Q 2636.1064 एंटी करप्शन मोबाइल एप किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया ? (B) उत्तराखंड
(A) पंजाब (B) उत्तराखंड (C) गुजरात (D) हरियाणा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2637.संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2021 के लिए ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड किसे घोषित किया ?
(A) भोपाल (B) मुंबई (C) हैदराबाद (D) बेंगलुरु (E) मुंबई और हैदराबाद
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)