Daily Current Affairs 15 August,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 15 August,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- 76वें स्वतंत्रता दिवस पर शांतिकाल के दूसरे सर्वोच्च सम्मान कीर्ति चक्र से किन्हें सम्मानित किया गया ? नायक देवेंद्र प्रताप सिंह
- 76वें स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार “मेंशन इन डिस्पैच” से मरणोपरांत भारतीय सेना के किस कुत्ता को सम्मानित किया गया ? एक्सल (बेल्जियम की मालिंस नस्ल)
- 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 21 तोपों की सलामी के लिए पहली बार डीआरडीओ द्वारा स्वदेश निर्मित किस तोप को शामिल किया गया ? होवित्जर
- लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज की सबसे बड़ी ह्यूमन इमेज का विश्व रिकॉर्ड किस देश ने बनाया ? भारत
* इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात के नाम था। - विभाजन विभीषका स्मृति दिवस कब मनाया गया ? 14 अगस्त
- देश की पहली फ्रेंचाइजी आधारित अल्टीमेट खो-खो लीग 2022 का आयोजन कहाँ शुरू हुआ ? पुणे
- सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा भीख मांगने वाले व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास के लिए 75 नगर निगमों को चिह्नित कर “स्माइल-75” पहल कब लांच किया गया ? 12 अगस्त 2022 * स्माइल – Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise
- संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के लिए मिशन के प्रमुख और मुख्य सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में किस देश के एडमिरल गुइलेर्मो पाब्लो रियोस को नियुक्त किया ? अर्जेंटीना
- भारत सरकार ने कब तक प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 6.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है ? 2030
- राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र,हिसार (हरियाणा) ने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान,इज्जतनगर (बरेली) के सहयोग से पशुओं में फैलने वाले ‘लंपी’ त्वचा रोग के लिए कौन सी स्वदेशी दवा विकसित की ? लम्पी- प्रो वैक-इंड * यह रोग मवेशियों में कैप्रीपोक्स वायरस के कारण होता है।
Q 2740.किस देश द्वारा पहली बार आयोजित द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ में भारत भाग ले रहा ?(B)
(A) फ़्रांस (B) मलेशिया (C) रूस (D) इजराइल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2741.12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस – 2022 कहाँ मनाया गया ?
(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) केरल
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 14 August,2022 in Hindi
Kerla