Daily Current Affairs 15 Dec, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 15 Dec, 2022 in Hindi
- 14 दिसंबर 2022 को देश में नौ उत्पादों को जीआई टैग मिलने के बाद पंजीकृत भौगोलिक संकेतकों की संख्या देश में कितनी हो गयी ? 432
* असम- गमोछा (गमछा), लद्दाख – रक्तसे खुबानी, तेलंगाना – तंदूर रेड ग्राम (चना) और महाराष्ट्र – अलीबाग सफेद प्याज,केरल-अट्टापडी थुवारा (लाल चना),कंथलूर वट्टावाड़ा लहसुन,कोंडुगल्लुर स्नैप मेलन,अट्टापडी अट्टुकोम्बु डोलिकोस बीन और ओनाटुकारा तिल - इतिहास में पहली बार किस देश के वैज्ञानिकों ने लेबोरेटरी में परमाणु संलयन अभिक्रिया को कराकर सूर्य की तरह बिल्कुल शुद्ध ऊर्जा (कॉर्बन फ्री एनर्जी) का उत्पादन किया ? अमेरिका
* कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी में नेशनल इग्निशन फैसिलिटी में वैज्ञानिकों ने इस न्यूक्लिर फ्यूजन रिएक्शन को किया । - किस मंत्रालय ने अपना खुद का उपग्रह बनाने के लिए केंद्रीय विज्ञान अंतरिक्ष मंत्रालय के साथ समझौता किया ? कृषि
- संस्कृति तथा शिल्प मंत्रालय ने देशभर में कला संस्कृति तथा शिल्प के विकास के लिए कितने क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना की ? सात
- समाज को दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किस राज्य में अपनी तरह का पहला समावेशी उत्सव “द पर्पल फेस्ट” 2023 आयोजित किया जायेगा ? गोवा
- भारत और कजाकिस्तान सेना के बीच “काजिंद 2022” कहाँ आयोजित हुआ ? उमरोई,मेघालय
* भारत से 11 गोरखा राइफल ने भाग लिया। - बॉम्बे हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? संजय विजय कुमार गंगापुरवाला
- किस देश के करेंसी नोट को ‘ग्रीनबैक’ भी कहा जाता है,जिसपर पहली बार दो महिलाओं के हस्ताक्षर को मुद्रित किया गया ? अमेरिका
* इन दोनों महिलाओं में एक अमेरिकी की वित्त मंत्री जेनेट येलेन और कोषाध्यक्ष मैरिलिन मलेरबा हैं। - फ्रैक्चर्ड फ्रीडम : ए प्रिज़न मेमॉयर पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कोबाड गांधी
- पृथ्वी की परिक्रमा करनेवाले किस देश के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री मिरोस्लाव हेर्मस्जेवस्की का निधन हो गया ? पोलैंड
Q 2821.अपना जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (B) तमिलनाडु
(A) बिहार (B) तमिलनाडु (C) केरल (D) छत्तीसगढ़
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2822.किस देश ने अपने देश में निर्मित “राशिद” नामक अपना पहला चंद्र रोवर लॉन्च किया ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात (B) सऊदी अरब (C) पाकिस्तान (D) इराक
Daily Current Affairs 13 Dec, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 Dec,2022 in Hindi