Daily Current Affairs 15 Dec, 2022 in Hindi

Daily Current Affairs 15 Dec, 2022 in Hindi

Daily Current Affairs 15 Dec, 2022 in Hindi


  1. 14 दिसंबर 2022 को देश में नौ उत्पादों को जीआई टैग मिलने के बाद पंजीकृत भौगोलिक संकेतकों की संख्या देश में कितनी हो गयी ? 432
    * असम- गमोछा (गमछा), लद्दाख – रक्तसे खुबानी, तेलंगाना – तंदूर रेड ग्राम (चना) और महाराष्ट्र – अलीबाग सफेद प्याज,केरल-अट्टापडी थुवारा (लाल चना),कंथलूर वट्टावाड़ा लहसुन,कोंडुगल्लुर स्नैप मेलन,अट्टापडी अट्टुकोम्बु डोलिकोस बीन और ओनाटुकारा तिल
  2. इतिहास में पहली बार किस देश के वैज्ञानिकों ने लेबोरेटरी में परमाणु संलयन अभिक्रिया को कराकर सूर्य की तरह बिल्कुल शुद्ध ऊर्जा (कॉर्बन फ्री एनर्जी) का उत्पादन किया ? अमेरिका
    * कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी में नेशनल इग्निशन फैसिलिटी में वैज्ञानिकों ने इस न्यूक्लिर फ्यूजन रिएक्शन को किया ।
  3. किस मंत्रालय ने अपना खुद का उपग्रह बनाने के लिए केंद्रीय विज्ञान अंतरिक्ष मंत्रालय के साथ समझौता किया ? कृषि
  4. संस्कृति तथा शिल्प मंत्रालय ने देशभर में कला संस्कृति तथा शिल्प के विकास के लिए कितने क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना की ? सात
  5. समाज को दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किस राज्य में अपनी तरह का पहला समावेशी उत्सव “द पर्पल फेस्ट” 2023 आयोजित किया जायेगा ? गोवा
  6. भारत और कजाकिस्तान सेना के बीच “काजिंद 2022” कहाँ आयोजित हुआ ? उमरोई,मेघालय
    * भारत से 11 गोरखा राइफल ने भाग लिया।
  7. बॉम्बे हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? संजय विजय कुमार गंगापुरवाला
  8. किस देश के करेंसी नोट को ‘ग्रीनबैक’ भी कहा जाता है,जिसपर पहली बार दो महिलाओं के हस्ताक्षर को मुद्रित किया गया ? अमेरिका
    * इन दोनों महिलाओं में एक अमेरिकी की वित्त मंत्री जेनेट येलेन और कोषाध्यक्ष मैरिलिन मलेरबा हैं।
  9. फ्रैक्चर्ड फ्रीडम : ए प्रिज़न मेमॉयर पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कोबाड गांधी
  10. पृथ्वी की परिक्रमा करनेवाले किस देश के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री मिरोस्लाव हेर्मस्जेवस्की का निधन हो गया ? पोलैंड

Q 2821.अपना जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (B) तमिलनाडु

(A) बिहार (B) तमिलनाडु (C) केरल (D) छत्तीसगढ़

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2822.किस देश ने अपने देश में निर्मित “राशिद” नामक अपना पहला चंद्र रोवर लॉन्च किया ?

(A) संयुक्त अरब अमीरात (B) सऊदी अरब (C) पाकिस्तान (D) इराक


Daily Current Affairs 13 Dec, 2022 in Hindi

Daily Current Affairs 14 Dec,2022 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.