Daily Current Affairs 15 Dec, 2023

Daily Current Affairs 15 Dec, 2023

Daily Current Affairs 15 Dec, 2023


Daily Current Affairs 14 Dec, 2023


  1. न्यू जर्सी में आयोजित मिस इंडिया यूएसए 2023 पेजेंट खिताब किस भारतीय मूल की लड़की ने जीता ? रिजुल मैनी
  2. ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी), लंदन का अध्यक्ष किस भारतीय मूल के व्यक्ति को नियुक्त किया गया ? समीर शाह, महाराष्ट्र
  3. पूर्वी उत्तर भारत का पहला मॉलिक्यूलर लैब कहाँ स्थापित किया गया ? पटना (महावीर कैंसर संस्थान)
  4. दिसंबर 2023 में किस देश ने “क्रास्नोयासर्क” और “सम्राट अलेक्जेंडर III” नामक परमाणु संचालित दो पनडुब्बियां लांच की ? रूस
  5. भारत का पहला बुलेट ट्रेन टर्मिनल कहाँ बनाया गया ? साबरमती,अहमदाबाद
  6. भारत का सबसे बड़ा रेडियंट कूलिंग प्लांट कहाँ लगाया गया ? सूरत (डायमंड बुर्स)
  7. दिसंबर 2023 में भारत के सबसे बड़े अत्याधुनिक खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ ? भुवनेश्वर
    * यह केंद्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलम्पिक स्वर्ण विजेता अभिनव बिंद्रा की साझेदारी में स्थापित किया गया।
  8. सुल्तान अल जबेर की अध्यक्षता में दुबई में आयोजित कोप 28 जलवायु शिखर सम्मेलन में पहली बार 200 देशों के बीच जीवाश्म ईंधन को किस वर्ष तक खत्म करने के लक्ष्य को लेकर समझौता हुआ ? 2050
    * हरित ऊर्जा को वर्ष 2030 तक तीन गुणा करने का लक्ष्य रखा गया।
  9. दिसंबर 2023 में किस राज्य सरकार ने किसानों से धान की खरीद कर उनको एकमुश्त राशि प्रदान करने के उद्देश्य से “कृषक उन्नति योजना” की शुरुआत की ? छत्तीसगढ़
    * इस योजना के माध्यम से किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी। जिसके लिए सरकार किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान की खरीद का कुल मूल्य 3100 रूपए प्रदान करेगी। यह राशि किसानों को एक साथ प्रदान की जाएगी।
  10. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ? 14 दिसंबर

Q.3116.11 दिसंबर को वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन एजेंसी का अबतक का सबसे बड़ा 27 वां विश्व निवेश सम्मेलन 2023 भारत में पहली बार कहाँ आयोजित हुआ ? (B) नई दिल्ली

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3117.12 दिसंबर को ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ?

(A) मुंबई (B) नई दिल्ली (C) बेंगलुरु (D) हैदराबाद



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.