Daily Current Affairs 15 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 15 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 15 Feb, 2023 in Hindi


  1. जनवरी 2023 के लिए कौन पहली बार आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड जीते ? शुबमन गिल
    * इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस (महिला अंडर -19 कप्तान) जनवरी 2023 आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड पानेवाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी।
  2. सोनिया गिरिधर गोकनी किस राज्य के हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश चुनी गयी ? गुजरात
    * शपथ लेने के बाद ये किसी उच्च न्यायालय में इकलौती महिला मुख्य न्यायाधीश होंगी। भारत में 25 उच्च न्यायालय हैं।
  3. रेयाना बरनावी किस देश द्वारा अंतरिक्ष में भेजी जानेवाली उस देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी ? सऊदी अरब
    * ये एएक्स -2 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा होंगी ।
  4. देश में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए, भारत सरकार ने कौन सा मोबाइल एप लांच किया ? खनन प्रहरी
  5. बंदरगाहों, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने रो-रो यानी माल ढुलाई और रो-पैक्स नौका सेवाओं के संचालन लिए दिशानिर्देश बनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया ? एस के मेहता (दीनदयाल बंदरगाह (कंडला) अथॉरिटी के अध्यक्ष)
    * कंडला गुजरात राज्य के कच्छ ज़िले में स्थित देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है। कंडला का नाम बदल कर अब दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है।
  6. दुनिया की सबसे अत्याधुनिक मानव रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली “स्काई यूटीएम” किस देश ने लांच किया ? भारत
  7. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने जनवरी 2022 में हुए समझौता के तहत किस देश को उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर मार्क-3 समय से पहले सौंपा ? मॉरीशस
  8. किस देश में आये उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफ़ान गेब्रियल के कारण राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया ? न्यूजीलैंड
  9. समुद्रशिला उपन्यास के लिए केरल के अकबर कक्कट्टिल पुरस्कार 2023 से किन्हें सम्मानित किया गया ? सुभाष चंद्रन
  10. इजरायल वुल्फ फाउंडेशन द्वारा आंतों के हार्मोन पर शोध के लिए किन्हें चिकित्सा क्षेत्र में वुल्फ पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ? डेनियल ड्रकर, कनाडा
    * यह पुरस्कार कला, भौतिकी, कृषि, गणित, रसायन विज्ञान और चिकित्सा जैसे छह क्षेत्रों में प्रस्तुत किए जाते हैं।
    * कृषि : मार्टिनस रीएन (मिट्टी में जल प्रवाह और दूषित परिवहन पर शोध के लिए)
    * भौतिकी : प्रोफेसर कैन जेनचटेन (मृदा भौतिकी और वैडोज़ ज़ोन में काम के लिए)
    * रसायन विज्ञान : जॉन टी विल्सन, हिरोकी सुगा, जेफरी डब्ल्यू केली (आरएनए के पैथोलॉजिकल डिसफंक्शन काम के लिए)
    * गणित : इंग्रिड दैबेचिज (वेवलेट थ्योरी में काम के लिए)
    * कला : फुजिको नकाया,जापान और रिचर्ड लॉन्ग,इंग्लैंड

Q 2873.12 फ़रवरी 2023 को किस वेदों के विद्वान,प्रसिद्ध समाज सुधारक की 200वीं जयंती देशभर में

“ज्ञान ज्योति पर्व” के रूप में मनाया जा रहा है ? (B) महर्षि दयानन्द सरस्वती

(A) स्वामी विवेकानंद (B) महर्षि दयानन्द सरस्वती (C) विनोबा भावे (D) ईश्वरचंद विद्यासागर

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2874.ईगल 44 (ओघब 44) किस देश का पहला भूमिगत वायु सेना अड्डा है ?

(A) ईरान (B) इराक (C) सऊदी अरब (D) अफगानिस्तान

By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)


Daily Current Affairs 14 Feb, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.