Daily Current Affairs 15 July,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 15 July,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- भारत सरकार ने 2798.16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मंजूरी दी,यह किन दो राज्यों को जोड़ेगी ? राजस्थान और गुजरात
- सबसे कम उम्र (19) की एनालॉग एस्ट्रोनॉट कौन बनी ? जाह्ववी डांगेती,आंध्र प्रदेश
- I2U2 शिखरवार्ता में भारत में एकीकृत फ़ूड पार्क श्रृंखला की स्थापना के लिए किस देश ने 2 बिलियन डॉलर निवेश का समझौता किया ? संयुक्त अरब अमीरात
* चार देशों का समूह I2U2 (भारत,इजराइल,अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात) की पहली शिखरवार्ता 14 जुलाई 2022 को वर्चुअली आयोजित हुई। बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजराइल के प्रधानमंत्री येर लापिद,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने भाग लिया। - चुनाव आयोग द्वारा देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कब अधिसूचना जारी की गयी ? 15 जून 2022 और 5 जुलाई 2022
- भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? सुरजन दास
- चर्चा में रहा ‘लिस्बन घोषणा’ किससे संबंधित है ? महासागर संरक्षण
- लुइस हैमिल्टन को हराकर ब्रिटिश ग्रां प्री 2022 जीत किसने पहला फार्मूला वन रेस जीता ? कार्लोस सैन्ज जूनियर,स्पेन
- भारतीय नौसेना ने पहला ALH स्क्वाड्रन INAS 324 कहाँ कमीशन किया ? विशाखापत्तनम
* यह इकाई स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) एमके III (MR) हेलीकॉप्टरों का उपयोग करने वाली पूर्वी समुद्र-तट की पहली नौसेना स्क्वाड्रन है। * इसे ‘केस्ट्रल्स’ नाम दिया गया है । - सबसे बड़ा बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास “रिम ऑफ द पैसिफिक (रिमपैक) 2022” किसके नेतृत्व में आयोजित हुआ ? अमेरिका (हिंद प्रशांत क्षेत्र में कैलिफोर्निया के पास शुरू हुआ)
* भारत से युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट और भारतीय नौसेना का पी81 समुद्री पैट्रोल एयरक्राफ्ट सबमरीन जहाज ने भाग लिया। 26 देशों ने इस अभ्यास में भाग लिया। - द मैकमोहन लाइन : सेंचुरी ऑफ डिस्कार्ड पुस्तक के लेखक कौन हैं ? जे जे सिंह
Q 2712.सेन्ट्रल विस्टा की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के मूर्तिकार कौन हैं ? (B)
(A) बिमल पटेल
(B) सुनील देवरे
(C) चंद्रकांत सोमपुरा
(D) आशीष सोमपुरा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2713.चर्चा में रहा सिंगलिला नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) असम
(C) उत्तराखंड
(D) पश्चिम बंगाल
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 14 July,2022 in Hindi