Daily Current Affairs 15 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 15 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 15 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 15 June ,2021 in Hindi
- फिक्शन श्रेणी में ‘द नाइट वॉचमैन’ उपन्यास के लिये किसे पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ? लुईजी एरडिक
* अमेरिका की डार्नेला फ्रेजियर को जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या को रिकार्ड करने के लिए स्पेशल साइटेशन श्रेणी में पुलित्जर पुरस्कार 2021 दिया गया। - ICC हॉल ऑफ फेम सूची में कितने नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया ? 10
* आईसीसी के ‘हॉल ऑफ फेम’ में जगह पाने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी हैं वीनू मांकड़,उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल किया जा चुका है. - इजराइल के नए प्रधानमंत्री कौन बने ? नफ्ताली बेनेट
- आठवें अन्तर्राष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किसकी अध्यक्षता में किया गया ? बर्लिन,जर्मनी
- योग के बारे मे जागरुकता फैलाने के उदेश्य से आयुष मंत्रालय द्वारा कौन सा एप लॉन्च किया गया ? नमस्ते योग
- Tiananmen Square : The Making of a Protest पुस्तक के लेखक कौन हैं ? विजय गोखले
- पोलैंड ओपन 2021 में 53 Kg महिला वर्ग में किस पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता ? वीनेश फोगाट
- Indian Grand Prix 2021 का आयोजन कहाँ होगा ? पटियाला
- किस राज्य में सुप्रीम कोर्ट द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तत्काल लागू करने का आदेश दिया गया ? पश्चिम बंगाल
- किस राज्य सरकार के मेडिसीन फ्राम द स्काय परियोजना के तहत दवाई वितरण हेतु फ्लिपकार्ट ने साझेदारी की ? तेलंगाना
Q1972.रामसर समझौते के अंतर्गत सबसे अधिक आद्रभूमि क्षेत्र किस राज्य में है ? (B) उत्तर प्रदेश
(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) उत्तराखण्ड (D) असम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1977 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1978. अमृत वाहिनी एप किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) झारखंड
Daily Current Affairs 14 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 13 June, 2021 in Hindi