Daily Current Affairs 15 Nov, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 15 Nov, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- यूरोपीय देश स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी ? नतासा पिर्स मूसर
- मोनिका बत्रा के बाद मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पानेवाले दूसरे टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन बने ? शरत कमल अंचता,चेन्नई
* राष्ट्रमंडल खेल में इन्होंने अबतक कुल 7 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते हैं ,जिसमें से बर्मिंघम राष्ट्रमंडल 2022 में इन्होंने 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते।
* अर्जुन पुरस्कार 2022 कुल 25 खिलाड़ियों को दिया जायेगा। - किस देश द्वारा कोप 27 में “इन आवर लाइफटाइम'” अभियान शुरू किया गया ? भारत
* 18 से 23 वर्ष की आयु के युवाओं को टिकाऊ जीवन शैली के संदेश वाहक बनने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया। - किस देश ने कोप 27 में विकासशील देशों में क्लीन एनर्जी ट्रांज़िशन में तेजी लाने के इरादे से जलवायु वित्त के लिए “एनर्जी ट्रांजिशन एक्सलेरेटर” नामक नयी कार्बन ऑफसेट योजना की घोषणा की ? अमेरिका
- भारतीय मूल के किस नोबेल पुरस्कार विजेता को विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित “आर्डर ऑफ मेरिट” से सम्मानित किया गया ? वेंकी रामकृष्णन
- कहाँ स्थित ‘एक्वाकनेक्ट’ आईएसओ 27001 प्रमाणन पाने वाला पहला भारतीय मत्स्य पालन स्टार्टअप बना ? चेन्नई
- सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे को किस अनुच्छेद के तहत रिहा किया ? 142
* सुप्रीम कोर्ट को अनुच्छेद-142 के तौर पर एक विशेष शक्ति प्रदान की गई है। इसके तहत न्याय के लिए कोर्ट जरूरी निर्देश दे सकता है। - प्रसार भारती का सीईओ किन्हें नियुक्त किया गया ? गौरव द्विवेदी
- सर फ्रेडरिक बेंटिंग की जन्म तिथि पर विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है ? 14 नवंबर
* वर्ष 2022 का थीम – एक्सेस टू डायबिटीज एजुकेशन है। - गृह मंत्रालय ने देशभर में कितनी भारतीय भाषाओं और बोलियों का मातृभाषा सर्वेक्षण किया ? 576
* देश में भाषायी सर्वे 1980 में छठी पंचवर्षीय योजना के साथ शुरू हुआ था ।
Q 2797.10 नवंबर को बाजरा समर्पित दिवस घोषित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?(C)
(A) राजस्थान (B) हरियाणा (C) ओडिशा (D) पंजाब
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2798.ग्रीन हॉउस गैस सूची स्त्रोतों का दस्तावेजीकरण और उसके आकलन पर अध्ययन करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) हरियाणा (C) बिहार (D) पंजाब
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)