You are currently viewing Daily Current Affairs 15 Nov, 2023

Daily Current Affairs 15 Nov, 2023

Daily Current Affairs 15 Nov, 2023

Daily Current Affairs 15 Nov, 2023


Daily Current Affairs 11 Nov, 2023


  1. 18 या उस से अधिक उम्र वालों के लिए दुनिया की पहली चिकुनगुनिया रोधी वैक्सीन ‘ इक्स्चिक’ को किस देश द्वारा मंजूरी दी गयी ? अमेरिका
    * यह वैक्सीन इक्स्चिक’ फ्रांसीसी बायोटेक कंपनी वेलनेवा द्वारा निर्मित है।
    * चिकुनगुनिया एक विषाणुजन्य (वायरस के कारण होने वाला ) बुखार है। ये विषाणु एडीस् के मच्छरों से फैलते है।
  2. नवंबर 2023 में रेक्जेन्स प्रायद्वीप, यूरोप में एक ही दिन में (14 घंटे के अंदर ) भूकंप के लगभग 800 झटके आने के बाद कहाँ आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई ? आइसलैंड
    * आइसलैंड की राजधानी रेक्याविक (रिक्जेविक) है।
  3. नवंबर 2023 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी ? डायना एडुल्जी
    * डायना एडुल्जी के अलावा वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंकाई दिग्गज अरविंदा डिसिल्वा को भी ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है।
    * डायना एडुल्जी और वीरेंद्र सहवाग के आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के साथ ही इसमें भारतीय क्रिकेटरों की संख्या 9 हो गयी है। अन्य भारतीयों में – सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीनू मांकड़
  4. जेम्स क्लेवरली की जगह यूके का नया विदेश मंत्री किन्हें नियुक्त किया गया ? डेविड कैमरन ( पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री )
  5. 8 नवंबर 2023 को जल संसाधन सहयोग पर भारत – ऑस्ट्रेलिया संयुक्त – कार्य समूह की ‘ 6 वीं बैठक’ कहाँ आयोजित हुई ? नई दिल्ली
  6. एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH ) क्षेत्रीय आयोग के 33वें सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ ? नई दिल्ली
  7. हाल ही में 16. 1 मिलियन टन कार्गो संभालने वाला भारत का पहला बंदरगाह “ मुंद्रा पोर्ट “ बना , यह कहाँ स्थित है ? गुजरात
  8. भारत की सबसे बड़ी शीत तेल उत्पादन सुविधा केंद्र किस राज्य में खोली जायेगी ? गुजरात
  9. भारतीय वायु सेना ने रूसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस – 400 का नाम क्या रखा है ? सुदर्शन
  10. वामन वृक्ष कला पुस्तक के लेखक कौन हैं ? पी एस एस पिल्लई

Q.3092. चर्चा में रही दुनिया की सबसे बड़ी अम्लीय झील, कावाह इजेन क्रेटर झील कहाँ स्थित है ? इंडोनेशिया

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3093.205 वर्ष के इतिहास में किस देश में स्थित संस्थान ‘ इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स’ की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली पहली भारतवंशी अनुषा शाह बनी ?

(A) ब्रिटेन (B) इजरायल (C) अमेरिका (D) फिनलैंड



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.