Daily Current Affairs 15 October, 2024

Daily Current Affairs 15 October, 2024

Daily Current Affairs 15 October, 2024

Daily Current Affairs 15 October, 2024


  • अर्थशास्त्र का नोबेल 2024 से किन्हें सम्मानित किया गया ? डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन * विजेताओं को यह सम्मान संस्थाएं कैसे बनती हैं और समृद्धि को कैसे प्रभावित करती हैं, पर अध्ययन के लिए दिया गया है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क वाला देश कौन है ? अमेरिका * भारत इस मामले में दूसरे स्थान पर है
  • आईएएफ विश्व अंतरिक्ष पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया ? एस सोमनाथ, इसरो प्रमुख 23 अगस्त, 2023 को चंद्रयान – 3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला और चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश बना
  • 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किस राज्य को दिया गया ? ओडिशा * उत्तरप्रदेश को दूसरा तथा गुजरात और पुडुचेरी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ
  • किस देश ने भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा को ‘ पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट’ घोषित किया है ? कनाडा
  • आईएसएसफ जुनियर वर्ल्ड कप 2025 कहाँ आयोजित किया जायेगा ? भारत
  • धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस कब मनाया जाता है ? 14 अक्टूबर इस दिवस को डॉ. अंबेडकर द्वारा हिंदू धर्म को त्यागकर बौद्ध धर्म अपनाने की याद में मनाया जाता है इन्होंने 14 अक्टूबर, 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में दीक्षाभूमि पर बौद्ध धर्म को अपनाया था
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ भारतीय कौशल संस्थान का उद्घाटन किये ? मुंबई
  • हाल ही में किस देश ने हिज्ब – उत – तहरीर को आंतकवादी संगठन घोषित किया ? भारत
  • हाल ही में भारत सरकार कहाँ राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का विकास करने को मंजूरी दी ? लोथल , गुजरात

Q. 4110 . हाल ही में, किस राज्य सरकार ने एक साल में देश का पहला गरीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए रोडमैप जारी किया ? (D) उत्तर प्रदेश

आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q.4111 . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुरुआत कहाँ से किया गया ? (A) झारखंड (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश



Read the most important Current affairs of 2024. Current Affairs 2024 covers the headlines on International Current Affairs 2024, India Current Affairs ( Nation and States ) 2024, Science and Technology Current Affairs 2024, Business, Economy and Banking Current Affairs 2024, Indian Economy, 2024. Awards, Honours, and Persons in news Current Affairs, 2024, Defence Current Affairs, Sports Current Affairs , Government Schemes ( India and States ) 2024 , Important Days and Event Current Affairs, Places in news Current Affairs, Conference in news Current Affairs, Mahotsaw in news Current Affairs 2024 etc. The Current Affairs 2024 questions are based on sources like The Hindu, Hindustan, Dainik Bhaskar, Dainik Jaagran, Prabhat Khabar and all Government Websites, which are very important sources for Prelims Exam. The questions are focused on both the concepts and facts. The topics covered here are generally different from what is being covered under ‘Daily Current Affairs / Daily News Analysis (DNA) . In this section, you will get daily current affairs for 2024. This will help you a lot in your upcoming examinations. On a daily basis, we post 10 Questions based on daily current affairs from The Hindu, Hindustan, Dainik Bhaskar, Dainik Jaagran, Prabhat Khabar and all Government Websites Daily GK Update – 2024 Current Affairs | Unchi udaan is a dedicated platform for daily current affairs updates for aspirants.

https://www.unchiudaan.in/daily-current-affairs-08-october-2024/


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.