Daily Current Affairs 16 Dec, 2023
Daily Current Affairs 16 Dec, 2023
Daily Current Affairs 15 Dec, 2023
- राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री कौन बने ? भजनलाल शर्मा (सांगनेर से चुनाव जीते)
* दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री बने। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 199 सीटों पर चुनाव हुआ था, इनमें से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी। - दिसंबर 2023 में “ऑप्टिमस जेन 2” नामक एक्टिविटी करने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट किस कंपनी ने लांच किया ? टेस्ला
- “आईआईटीएम-ईएसएम” नामक भारत का पहला पृथ्वी प्रणाली मॉडल कहाँ स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र में स्वदेशी रूप से विकसित किया गया ? पुणे
* इस संस्थान की स्थापना 1962 में हुई थी। - भारत की कुल मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग किस राज्य में होता है ? उत्तर प्रदेश
- 5,000 सर्वर रैक की क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा हायपर स्केल योट्टा डी – 1 डेटा सेंटर कहाँ स्थित है ? ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश
* इसमें 28. 8 मेगावाट आईटी पॉवर है , जो 48 घंटे का आईटी पॉवर बैकअप प्रदान कर सकती है । - अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार 2023 से किस देश की गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) को सम्मानित किया गया है ? अफगानिस्तान
* यह गैर-सरकारी संगठन ‘अफगान महिला कौशल विकास केंद्र संगठन’ अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए काम करता है। - दिसंबर 2023 में किस देश के “सेर्गी” शहर में दक्षिण भारत के महान संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया ? फ्रांस
- दिसंबर 2023 में किस देश ने मिश्र के साथ अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ाते हुए “मिश्रसैट- 2” नामक स्पेसक्राफ्ट लांच किया ? चीन
- दिसंबर 2023 में किस राज्य सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका को महत्व देते हुए प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए “ पहली शिक्षक-मां” कार्यक्रम का शुभारंभ किया ? हिमाचल प्रदेश
- पेटा (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) इंडिया की ओर से वर्ष 2023 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ किसे घोषित किया गया ? दिया मिर्जा
* जेम्स गन (अमेरिकन डायरेक्टर) को पेटा का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ 2023 घोषित किया गया।
Q.3117. 12 दिसंबर को ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? (B) नई दिल्ली
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3118.विष्णुदेव साय किस राज्य के चौथे और पहले आदिवासी मुख्यमंत्री कौन बने ?
(A) छत्तीसगढ़ (B) मध्य प्रदेश (C) राजस्थान (D) तेलंगाना