Daily Current Affairs 16 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 16 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 16 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 16 June ,2021 in Hindi
- भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के 75 सप्ताह के समारोह को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला कनाडाई प्रांत कौन बना ? अल्बर्टा
- 31 वां नाटो शिखर सम्मेलन 2021 बैठक कहाँ आयोजित हुआ ? ब्रूसेल्स,बेल्जियम
- देश का पहला विद्युत मुक्त CPAP (Continues Positive Airway Pressure) ‘जीवन वायु ‘ उपकरण किसने विकसित किया ? IIT रोपड़
- भारत सरकार ने कोविड से लड़ने के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए किस परियोजना को शुरू किया ? Extension of Hospitals
- हाल ही में सिपरी द्वारा जारी रिपोर्ट 2021 के अनुसार परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्रों में परमाणु हथियार की संख्या के मामले मे भारत का क्या स्थान है ? 6 वां
* भारत के पास कुल परमाणु हथियारों की संख्या 156 है ।
* रूस 6255 परमाणु हथियारों के साथ दुनिया का शीर्ष देश है । - चैरिटीज एंड फाउंडेशन द्वारा जारी World Giving Index 2021 रिपोर्ट के अनुसार भारत 68 स्थान छलांग लगाकर चैरिटेबल के मामले मे दुनिया में कितने स्थान पर पहुंच गया ? 14 वें * शीर्ष स्थान पर इंडोनेशिया और अंतिम 114 वें स्थान पर जापान है ।
- भारत – थाईलैंड के बीच तीन दिवसीय CORPAT नौसेना अभ्यास का 31 वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ? अंडमान सागर
- देश भर में सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग कब से अनिवार्य हुआ ? 16 जून, 2021
- विस्फोटक प्रतिरोधी हेल्मेट विकसित करने के लिए किसे ‘NSG काउंटर-IED और काउंटर टेररिजम इनोवेटर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया ? प्रो शैलेश गोविंद गणपपुले
- आयरलैंड की राचेल डेराग को हराकर किस भारतीय ने लिथुआनियाई अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता ? मालविका बसोंद
Q1978. अमृत वाहिनी एप किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया? (D) झारखंड
(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) झारखंड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1983 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1984. भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केन्द्र कहाँ शुरू किया गया ?
(A) महाराष्ट्र (B) उत्तर प्रदेश (C) हरियाणा (D) पंजाब
Daily Current Affairs 15 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 14 June, 2021 in Hindi