Daily Current Affairs 16 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 16 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 16 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 16 May, 2021 in Hindi
- ब्रिट अवार्ड 2021 में ग्लोबल आइकन पुरस्कार प्राप्त करनेवाली पहली महिला कौन बनी ? टेलर स्विफ्ट
* यह अवार्ड जीतनेवाली ये पहली गैर-अंग्रेजी कलाकार हैं। * यह ब्रिटेन में संगीत के क्षेत्र में दिया जानेवाला प्रसिद्ध पुरस्कार है। इससे पहले केवल तीन पुरुष गायक- एल्टन जॉन, डेविड बॉवी और रोबी विलियम्स ने यह पुरस्कार जीता है। - पूर्वोत्तर राज्य (असम) की पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी ? अजंता नियोग
- स्कॉटिश संसद चुने जानी वाली पहली सिख बन किसने इतिहास रचा ? पाम गोसल
- एलिसबेटा बेलोनी किस देश के गुप्त सेवा (ख़ुफ़िया सेवा) की पहली महिला प्रमुख बनी ? इटली
- 2021 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ? ताशी यांगजोम, अरुणाचल प्रदेश
* यांगजोम भारत के प्रमुख खेल संस्थानों में से एक राष्ट्रीय पर्वतारोहण और एलाइड खेल संस्थान , दिरांग से प्रशिक्षित हैं और इस संस्थान की एकमात्र स्थायी महिला पर्वत प्रशिक्षक हैं। पहली बार इस संस्थान की महिला इंस्ट्रक्टर द्वारा यह उपलब्धि हासिल की गयी है,अभी तक इस संस्थान से 8 पुरुष इंस्ट्रक्टर के नाम ही यह उपलब्धि थी । - तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री कौन बने ? के पी शर्मा ओली
- हाल ही में देश में पहली बार किस राज्य ने टीकाकरण कमी की सोर्सिंग के लिए वैश्विक COVAX गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया ? पंजाब
- सूरीनाम में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? एस बालचंद्रन
- हाल ही में किसके द्वारा चल विद्युत श्मशान प्रणाली का एक प्रोटोटाइप विकसित किया गया ? IIT रोपड़
- स्टोरीज आई मस्ट टैल पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कबीर बेदी
Q1823. मलेरकोटला को किस राज्य का नया जिला घोषित किया गया ? (C) पंजाब
(A) सिक्किम (B) हरियाणा (C) पंजाब (D) गोवा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1826 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1826. विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 पानेवाली पहली एशियाई (भारतीय मूल) महिला कौन बनी ?
(A) गुनबाला शर्मा (B) बलजीत कौर (C) कृति करंत (D) डॉ शकुंतला हरकसिंह थिलस्टेड
Daily Current Affairs 15 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 14 May, 2021 in Hindi