Daily Current Affairs 16 Nov, 2023
Daily Current Affairs 16 Nov, 2023
Daily Current Affairs 15 Nov, 2023
- वन डे क्रिकेट इतिहास में 50 शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने ? विराट कोहली
* वन डे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम ( मुंबई ) में 50वां वन डे शतक बनाया। उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वन डे में 49 शतक लगाए थे । - किसी वन डे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का सचिन तेंदुलकर ( 673 रन ) का रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड किसने बनाया ? विराट कोहली
- वन डे विश्व कप के इतिहास में 4 सेमी फाइनल खेलने वाले पहले भारतीय कौन बने ? विराट कोहली
- वन डे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक छक्के ( 50 ) लगाने का रिकॉर्ड किसने बनाया ? रोहित शर्मा
- वन डे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज ( 17 वीं पारी में ) 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने ? मोहम्मद शमी
- वन डे विश्व कप में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज कौन बने ? मोहम्मद शमी
- वन डे क्रिकेट इतिहास में किस भारतीय ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये ? मोहम्मद शमी
* शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 9.5-0-57-7 गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये । - दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के सामने से 21,500 फीट की ऊंचाई से स्काइडविंग करने वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी ? शीतल महाजन
- अंडमान सागर में पहली बार म्यांमार और किस देश के बीच ‘ MARUMEX’ अभ्यास 2023 का आयोजन हुआ ? रूस
- भारतीय नौसेना और बांग्लादेश नौसेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास का चौथा संस्करण ,बोंगोसागर -2023 कहाँ आयोजित हुआ ? बंगाल की खाड़ी
Q.3093.205 वर्ष के इतिहास में किस देश में स्थित संस्थान ‘ इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स’ की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली पहली भारतवंशी अनुषा शाह बनी ? ब्रिटेन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3094. हाल ही में 16. 1 मिलियन टन कार्गो संभालने वाला भारत का पहला बंदरगाह “ मुंद्रा पोर्ट “ बना , यह कहाँ स्थित है ?
(A) तमिलनाडु (B) गुजरात (C) महाराष्ट्र (D) केरल