Daily Current Affairs 17 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 17 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल (प्लास्टिक कचरा तटस्थ) बनने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बनी ? डाबर इंडिया लिमिटेड
- किस देश में प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो द्वारा 50 वर्षों में पहली बार आपात काल लगाया गया ? कनाडा
- त्रेतायुग के बाद पहली बार किस राज्य में अप्रैल 2022 में अश्वमेध यज्ञ आयोजित किया जायेगा ? बिहार
- दुनिया का सबसे बड़ा एलईडी कार्यक्रम कहाँ लांच किया गया ? भारत
- पांच हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी ? मिताली राज
- किस राज्य में देश का दूसरा सबसे बड़ा मेला “मेदारम जतारा” 2022 आयोजित हुआ ? तेलंगाना
* कुंभ मेला देश का सबसे बड़ा मेला है। - राष्ट्रीय नदी लिंकिंग नीति के तहत स्थापित पहले संस्थान केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी ? पंकज कुमार (सचिव-जल शक्ति मंत्रालय)
- India Africa Relations : Changing Horizons पुस्तक के लेखक कौन हैं ? राजीव कुमार भाटिया
- चर्चा में रहा बूढी महिलाओं की सेना “बाबुश्खा बटालियन” किस देश से संबंधित है ? यूक्रेन
- किस बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर का निधन हो गया ? बप्पी लहरी
Q 2484.विश्व की सबसे ऊँची (251 मीटर) माता सीता की प्रतिमा कहाँ स्थापित की जाएगी ? (B)
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) उत्तराखंड (D) मध्य प्रदेश
Q 2485-89 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 16.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2490.ड्रोन को नागरिक हवाई क्षेत्र में अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?
(A) भारत (B) चीन (C) अमेरिका (D) इजराइल
Q 2491-95 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 17.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 16 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 15 February , 2022 in Hindi