You are currently viewing Daily Current Affairs 17 Jan, 2024

Daily Current Affairs 17 Jan, 2024

Daily Current Affairs 17 Jan, 2024

Daily Current Affairs 17 Jan, 2024


Daily Current Affairs 16 Jan, 2024


  1. भारत और थाईलैंड नौसेना के बीच पहला द्विपक्षीय अभ्यास “अयुत्थाया” कहाँ आयोजित हुआ ? हिन्द महासागर
    * यह अभ्यास अयोध्या,भारत और अयुत्थाया,थाईलैंड के प्राचीन शहरों के बीच एक अटूट संबंध का प्रतीक है। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का जहाज “कुलिश” और आईएनएलसीयू-56″ भाग लिया।
  2. भारत और जापान के तट रक्षकों के बीच “सहयोग काइजिन” अभ्यास 2024 का 20 वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ? चेन्नई
  3. भारतीय सेना ने कहाँ “ऑपरेशन सर्वशक्ति” शुरू किया ? जम्मू कश्मीर
  4. भारतीय सेना ने राष्ट्रीय क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किस नाम से स्वदेशी रूप से विकसित एंड टू एंड सुरक्षित मोबाइल इकोसिस्टम को विकसित किया ? संभव (सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत संस्करण)
  5. ग्लोबल फायरपॉवर द्वारा जारी 145 देशों की मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग 2024 के अनुसार दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना किस देश के पास है ? अमेरिका
    * दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः रूस और चीन है भारत का स्थान चौथा है।
  6. किस देश ने भारत के साथ साझेदारी में सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया नामक पहल लांच किया ? डेनमार्क
    * भारत ने 2070 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने का लक्ष्य रखा है और डेनमार्क ने 2050 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
  7. 15 जनवरी 2024 को भारत ने किस देश में लिथियम की खोज और खनन परियोजना के लिए समझौता किया ? अर्जेंटीना
    * यह समझौता खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड,भारत और कैटामार्का मिनेरा वाई एनर्जेटिका सोसिएडैड डेल एस्टाडो,कैटामार्का के बीच हुआ।यह भारत की किसी सरकारी कंपनी की पहली लिथियम खोज और खनन परियोजना है।
    * दुनिया के कुल लिथियम संसाधनों के आधे से भी अधिक की मौजूदगी के कारण अर्जेंटीना, चिली और बोलीविया के साथ “लिथियम ट्राइएंगल” का महत्‍वपूर्ण हिस्सा है और इसे दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा लिथियम स्रोत, तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार और चौथा सबसे बड़ा उत्पादन देश होने का भी गौरव प्राप्त है।
  8. 15 जनवरी 2024 को नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 तक 9 साल में भारत में कितने लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आये ? 24.82 करोड़
    * इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीबी 2013-14 में 29.17 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 11. 28 प्रतिशत हो गयी।
  9. 15 जनवरी 2024 को नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 में किस राज्य से सबसे ज्यादे 5.94 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये ? उत्तर प्रदेश
    * इसके बाद दूसरे स्थान पर बिहार है जहाँ 3. 77 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये तथा तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है जहाँ 2. 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये।
  10. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कब मनाया जाता है ? 16 जनवरी

Q.3143.हाल ही में सबसे लंबी सोलर लाइट लाइन स्थापना का विश्व रिकॉर्ड कहाँ बना ? (C) अयोध्या

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3144.भारत का पहला ‘केंद्र-वित्त पोषित गाय अभयारण्य’ कहाँ बनाया जायेगा ?

(A) सहारनपुर (B) मुजफ्फरनगर (C) भोपाल (D) शाजापुर



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.