Daily Current Affairs 17 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 17 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 17 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 17 June ,2021 in Hindi
- G7 द्वारा किस वर्ष तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ? 2050
- किस देश ने दुनिया का पहला लकड़ी से बना उपग्रह ‘WISA Woodsat’ तैयार किया ? फिनलैंड
- किस देश द्वारा स्टील्थ तकनीक से लैस अपना पहला स्टील्थ नौसेनिक युद्ध पोत का निर्माण किया जा रहा है ? रूस
- कोरोना काल में इंडोर (बंद स्थानों) में भी मास्क मुक्त होनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? इज़राइल
- किस देश में पुनर्निर्मित महात्मा गांधी स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन विदेश मंत्री जयशंकर द्वारा किया गया ? केन्या
- भारतीय आम संवर्धन कार्यक्रम 2021 किस देश मे आयोजित हुआ ? बहरीन
- भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों के तर्ज़ पर किस राज्य ने स्वयं पुरस्कार देने की घोषणा की ? असम
- सिविल सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक लोगों को मुफ्त कोचिंग के लिए ‘संभवम’ स्कॉलरशिप की शुरुआत किसने की ? सोनू सूद
- बायो टेक्नोलॉजी कंपनी माय लैब डिस्कवरी सोल्यूशनस ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया ? अक्षय कुमार
- Beyond Here and Other Poems पुस्तक के लेखक कौन हैं ? विष्णुप्रसाद सेठी
Q1984.भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केन्द्र कहाँ शुरू किया गया ? (A) महाराष्ट्र
(A) महाराष्ट्र (B) उत्तर प्रदेश (C) हरियाणा (D) पंजाब
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1983 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1990. 85% आबादी को कोविड वैक्सीन लगानेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?
(A) जर्मनी (B) ब्रिटेन (C) अमेरिका (D) इजरायल
Daily Current Affairs 16 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 15 June, 2021 in Hindi