Daily Current Affairs 17 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 17 October, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- किसे मरणोपरांत WHO महानिदेशक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ? हेनरीएटा लैक्स
- मेनिनजाइटिस को किस वर्ष तक हराने के लिए WHO द्वारा वैश्विक रोड मैप जारी किया गया ? 2030
- किस देश ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह प्रक्षेपित किया ? चीन
* इस उपग्रह को ‘लॉन्ग मार्च-2डी’ रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया गया।
* यह सौर स्पेक्ट्रम की गहरे लाल रंग की एच-अल्फा लाइन का निरिक्षण करेगा जिससे वैज्ञानिक सोलर प्लेयर्स का अध्ययन कर सकेंगे। - भारत ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) उर्वरक आपूर्ति के लिए किस देश के साथ समझौता किया ? रूस
* स्थिर कीमतों पर डीएपी फर्टिलाइजर की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए साथ ही जॉर्डन, मोरक्को, चीन जैसे देशों पर से निर्भरता कम हो सके इसलिए यह समझौता किया गया। - बच्चों के बीच मौखिक स्वच्छता जागरूकता के लिए “स्वस्थ मुस्कान” ऐप किस संस्थान के द्वारा लॉन्च किया गया ? AIIMS
- आयुध निर्माणी बोर्ड के विघटन से बने कितनी नयी रक्षा कंपनियों को केंद्र सरकार ने राष्ट्र के नाम समर्पित किया ? सात
- बेल्जियम स्थित वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के पहले भारतीय अध्यक्ष कौन बने ? सज्जन जिंदल
- बैक्टीरिया,वायरल संक्रमण की निगरानी के लिए देश का पहला ” वन हेल्थ कंसोर्टियम” किसने शुरू किया ? विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय * किन्ही विशेष उद्देश्यों के लिए बनाये गए संघ को कंसोर्टियम कहते हैं।
* इस कार्यक्रम में देश के उत्तर-पूर्वी भाग सहित भारत में जूनोटिक (पशुजन्य) के साथ-साथ सीमा पार रोगजनकों के महत्वपूर्ण बैक्टीरियल, वायरल और पैरासिटिक इंफेक्शन की निगरानी करने की परिकल्पना की गई है। - राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत कार्यक्रम की शुरुआत कहाँ से की गयी ? प्रयागराज,उत्तरप्रदेश
- किस राज्य सरकार द्वारा “सभी के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना ” शुरू किया गया ? मणिपुर
* यह मुख्य रूप से लोगों के दरवाजे पर जांच, उपचार और अनुवर्ती कार्रवाई के माध्यम से बीमारियों की शीघ्र पहचान और निदान पर केंद्रित होगी।
Q 2186.वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 में 116 देशों में भारत का क्या स्थान है ? (C) 101
(A) 94 (B) 97 (C) 101 (D) 121
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2187.IPL 2021 में ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने के लिए) किसे दिया गया ?
(A) ग्लेन मैक्स वेल (B) शिखर धवन (C) के एल राहुल (D) रुतुराज गायकवाड़
Daily Current Affairs 16 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 15 October, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis