Daily Current Affairs 17 Sept,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 17 Sept,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- देश का 14 वां अटार्नी जनरल किन्हें नियुक्त किया गया ? मुकुल रोहतगी
* पहली बार 2014 में ये अटार्नी जनरल बने थे। - 22वां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? समरकंद,उज्बेकिस्तान
* भारत से नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में शामिल हुए।
* अगला सम्मेलन 2023 में भारत में आयोजित होगा। - 16 सितम्बर 2022 को देश के पहले लिथियम सेल उत्पादन संयत्र का शुभारम्भ कहाँ हुआ ? तिरुपति, आंध्र प्रदेश
* भारत सरकार ने 2025-26 तक 300 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात का लक्ष्य रखा है। - 33 साल बाद भारतीय नौसेना ने कहाँ स्थित “मानसबल झील’ में फिर से अपना प्रशिक्षण केंद्र खोला ? जम्मू कश्मीर
- विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी ? विनेश फोगाट
* विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 और 2019 में कांस्य पदक जीता था। - भारत सरकार द्वारा जारी आवश्यक दवाओं की नई राष्ट्रीय सूची में 34 दवाओं को शामिल एवं पिछली सूची में शामिल 26 दवाओं को हटाने के बाद अब इस सूची में कुल दवाओं की संख्या कितनी है ? 384
- इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM),न्यूयॉर्क के क्वांटम नेटवर्क में शामिल होनेवाला देश का पहला भारतीय संस्थान कौन बना ? IIT मद्रास
- सेंट्रल जू ऑथोरिटी द्वारा जारी प्रबंधन और प्रभावशीलता के रिपोर्ट 2022 में देश का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर किसे घोषित किया गया ? पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, दार्जिलिंग
* चेन्नई के अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क को दूसरा स्थान एवं मैसूर के श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन को तीसरा स्थान मिला। - नेपाल को हराकर किस देश ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) अंडर- 17 खिताब 2022 चौथी बार जीता ? भारत
- अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया गया ? 16 सितंबर
* वर्ष 2022 का थीम – Global Cooperation Protecting Life on Earth
Q 2768.भारत की समृद्ध और विविध समुद्री धरोहर को समर्पित देश के पहले “राष्ट्रीय समुद्री विरासत
परिसर का निर्माण कहाँ किया जायेगा ? (A) लोथल
(A) लोथल
(B) राखीगढ़ी
(C) कालीबंगा
(D) धोलावीरा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2769.देश का पहला गोबर बैंक कहाँ बन रहा ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) गुजरात
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 14 Sept,2022 in Hindi