Daily Current Affairs 18 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 18 December, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- किस देश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “नागाडाग पेल गी खोरलो” देने की घोषणा की गयी ? भूटान
- टोक्यो खेलों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण जीतने के लिए किसे 2021 पैरालंपिक पुरस्कारों में “सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण सम्मान से सम्मानित किया गया ? अवनि लेखरा
* अवनि पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत खेलों के इतिहास में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
* इन्हें हाल ही में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यान चंद खेल रत्न 2021 से भी सम्मानित किया गया। - द इनडस एंटरप्रेन्योर्स द्वारा ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2021 से किन्हें सम्मानित ? कुमार मंगलम बिड़ला
- इंस्टीच्यूट फॉर कॉम्पटिटिवनेस द्वारा जारी 10 से कम उम्र के बच्चों में ” आधारभूत साक्षरता और गणना सूचकांक” में बड़े राज्यों/छोटे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और पूर्वोत्तर राज्यों की श्रेणी में क्रमशः शीर्ष स्थान किसे मिला ? पश्चिम बंगाल / केरल / लक्षद्वीप और मिजोरम
* बड़े राज्यों/छोटे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और पूर्वोत्तर राज्यों में अंतिम स्थान क्रमशः बिहार/झारखण्ड/लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को मिला - 8वीं हिन्द महासागर वार्ता की मेजबानी किस देश ने की ? भारत
- यूनाइटेड नेशन एजुकेशनल साइंटिफिक एन्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO) ने किस देश के “जोमौ सूप” को अमूर्त संास्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया ? हैती
- नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर रचनात्मक बदलाव करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा सहाय योजना शुरू किया गया ? झारखण्ड
- सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को किस राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया ? पंजाब
- ताशकंद में आयोजित राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप 2021 में महिलाओं के 87 किलोग्राम वर्ग में 8 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए किसने स्वर्ण पदक जीता ? पूर्णिमा पांडे
- गाँधी टोपी गवर्नर पुस्तक के लेखक कौन हैं ? यारलागड्डा लक्ष्मी प्रसाद
Q 2233.ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी इंडेक्स 2021 में 195 देशों में भारत का क्या स्थान है ? (C) 66
(A) 46 (B) 56 (C) 66 (D) 96
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2234.देश का पहला सबसे बड़ा ड्रोन मेला कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) हिमाचल प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) हरियाणा (D) कर्नाटक
Daily Current Affairs 17 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 16 December, 2021 in Hindi