Daily Current Affairs 18 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 18 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
FaceBook @unchiudaan01 Set No.1086 Date: 18/02/2022 Daily 07:00 AM
- पूर्वोत्तर भारत के इकलौते और देश के सबसे आधुनिक जू सफारी का शुभारंभ कहाँ हुआ ? राजगीर,बिहार
- भारत के बाहर UPI भुगतान प्रणाली अपनाने वाला पहला देश कौन बना ? नेपाल
- देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक किन्हें नियुक्त किया गया ? (सेवानिवृत) जी अशोक कुमार,वाइस एडमिरल
- शस्त्र लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ? दिल्ली
- किस संगठन ने तंबाकू छोड़ने में लोगों की मदद करने के लिए “तंबाकू छोड़ो एप” लांच किया ? WHO
- बजरी का क़ानूनी रूप से खनन किस राज्य में शुरू किया गया ? राजस्थान
- वेदांता ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए संयुक्त उद्यम बनाने के लिए किस देश के ‘फॉक्सकॉन’ के साथ समझौता किया ? ताईवान
- बिजनेस स्टेंडर्ड बैंकर ऑफ़ द ईयर 2020-21 किन्हें चुना गया ? संदीप बक्शी,ICICI बैंक,एमडी एंड सीईओ
- एयर इंडिया का नया एमडी एंड सीईओ किन्हें नियुक्त किया गया ? इल्कर आयसी
- न्यू फ्रंटियर्स कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया ? नवीन एन्ड नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
Q 2490.ड्रोन को नागरिक हवाई क्षेत्र में अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? (D)
(A) भारत (B) चीन (C) अमेरिका (D) इजराइल
Q 2491-95 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 16.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2496.त्रेतायुग के बाद पहली बार किस राज्य में अप्रैल 2022 में अश्वमेध यज्ञ आयोजित किया जायेगा ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) उत्तराखंड
Q 2497-2501 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 17.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 17 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 16 February , 2022 in Hindi