Daily Current Affairs 18 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 18 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- ऊँटों की सेवा और आराम करने वाला दुनिया का पहला “टैटमैन” नामक होटल कहाँ खुला ? सऊदी अरब
* सऊदी अरब में दुनिया का सबसे बड़ा ऊंट उत्सव मनाया जाता है। - देश का सबसे ऊँचा फुटबॉल स्टेडियम कहाँ बना ? स्पितुक,लद्दाख
- भारत और रुसी नौसेना के बीच पासेक्स अभ्यास 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? अरब सागर
- वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन येव,सिंगापूर को हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 पुरुष एकल स्पर्धा जीतने वाले तीसरे भारतीय कौन बने ? लक्ष्य सेन
* महिला एकल थाईलैंड की बुसानन ओंग्बारुंगफान ने हमवतन सुपानिदा कातेथोंग को हराकर जीती।
* सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग सेट्टी तीन बार के विश्व चैंपियन इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेड सेतियावान को हराकर इंडिया ओपन टाइटल 2022 पुरुष युगल जीतने वाले पहले भारतीय जोड़ी बने। - एशेज 2022 क्रिकेट सीरीज किसने जीता ? ऑस्ट्रेलिया
- अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप कहाँ शुरू हुआ ? वेस्टइंडीज
- किस देश ने अपना पहला स्वदेश निर्मित उपग्रह समूह MDA Sat-1 (Maritime Domain Awareness Satellite) लांच किया ? दक्षिण अफ्रीका
- भारत ने धारचूला,उत्तराखंड में किस नदी पर पुल निर्माण के लिए नेपाल के साथ समझौता किया ? महाकाली
* इस नदी का उद्गम पिथौरागढ़ जिले में हिमालय में स्थित कालापानी जगह से होती है। इसे कालीगंगा और शारदा नदी के नाम से भी जाना जाता है। - कर्नाटक का पहला LNG टर्मिनल कहाँ स्थापित किया जायेगा ? मैंगलोर
- पद्म विभूषण सम्मानित किस प्रसिद्ध कत्थक डांसर का निधन हो गया ? पंडित बिरजू महाराज
Q 2328. चर्चा में रहा ओरंग राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?(D) असम
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) मेघालय (C) मणिपुर (D) असम
Q 2329-33 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 17.1.2022 को अपलोड किया गया है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2334.भारत सरकार द्वारा कब नेशनल स्टार्टअप दिवस मनाने की घोषणा की गयी ?
(A) 15 जनवरी (B) 16 जनवरी (C) 17 जनवरी (D) 18 जनवरी
Q 2335-39 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 18.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 17 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 16 January , 2022 in Hindi