Daily Current Affairs 18 Jun, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 18 Jun, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- भारतीय प्रेस परिषद् की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ? रंजना प्रकाश देशाई
- जीएसटी काउंसिल की 47 वीं बैठक कहाँ आयोजित होगी ? श्रीनगर
- रायटर्स इंस्टीट्यूट की न्यूज रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत का सबसे भरोसेमंद मीडिया संगठन किसे चुना गया ? आकाशवाणी और दूरदर्शन
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी ‘भारत में प्रवासन रिपोर्ट’ 2020-21 के अनुसार अखिल भारतीय प्रवासन दर कितना रहा ? 28.9 प्रतिशत
* ग्रामीण क्षेत्रों में 26.5% और शहरी क्षेत्रों में 34.9% प्रवास हुआ
* कुल पुरुष प्रवासन दर – 10.7% (जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 5.9% और शहरी क्षेत्र में 22.5%) वहीं कुल महिला प्रवासन दर – 47.9% (ग्रामीण क्षेत्र में 48% और शहरी क्षेत्र में 47.8%) - इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स 2022 के 15 वें संस्करण में 163 देशों की सूची में भारत तीन पायदान ऊपर चढ़कर कितने स्थान पर आ गया ? 135 (स्कोर-2.578)
* शीर्ष तीन स्थान क्रमशः- आईसलैंड,न्यूजीलैंड और आयरलैंड को मिला ।
* अफगानिस्तान लगातार पांचवें साल सबसे अशांत (163) देश रहा। - किस देश ने अपने सबसे बड़े रेगिस्तान ताकलामाकन में दुनिया का पहला रेगिस्तान रेलवे लूप (2,712 किलोमीटर) बनाया ? चीन
- चन्द्रमा पर रहकर पहली बार किस देश के “चांग ई-5” लूनर लैंडर ने पानी के प्रमाण और स्त्रोत का पता लगाया ? चीन
- भारत सरकार द्वारा कब तक 300 मिलियन टन स्टील क्षमता पाने का लक्ष्य है ? 2030
- सबसे कम उम्र (5 साल 211 दिन) में “द लॉस्ट कैट” नामक पुस्तक लिखने वाली किस लेखिका का नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया ? बेला जे डार्क,ब्रिटेन
- पहली खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग 2022 में किसने 191 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता ? मीराबाई चानू
Q 2690.बिम्सटेक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर फैसिलिटी की स्थापना कहाँ की जाएगी ? (D) कोलम्बो
(A) बैंकाक
(B) दिल्ली
(C) ढाका
(D) कोलम्बो
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2691. मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 में कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 17 Jun,2022 in Hindi