Daily Current Affairs 18 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 18 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 18 June ,2021 in Hindi
Daily Current Affairs 18 June ,2021 in Hindi
- किस देश द्वारा समुद्री संसाधनों की खोज और गहरे समुद्र में प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए डीप ओशन मिशन को मंजूरी दी गयी ? भारत
* अमेरिका, रूस, फ्रांस, जापान और चीन के बाद भारत इस तरह का तकनीक रखनेवाला छठा देश होगा। - बाल दुर्व्यवहार सामग्री के खिलाफ किसने Report it,Don’t Share it अभियान शुरू किया ? Facebook
- डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कौन सा एप लॉन्च किया ? साइबर सेफ
- भारतीय मूल की किस छात्रा को स्कूलों में फ्री पीरियड प्रोडक्ट् प्रचार के लिए ब्रिटेन का तीसरा सर्वोच्च मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश अंपायर अवार्ड दिया गया ? अमिका जॉर्ज
- किस भारतीय पर्यावरणविद को पर्यावरण, जलवायु और जैव विविधता के लिए अंतरराष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया ? सुनीता नारायण
- लिस्बन के मिटिंग सिडडे डी लिस्बाओ टूर्नामेंट में 83.18 मीटर थ्रो के साथ किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता ? नीरज चोपड़ा
- भारत को MH-60 रोमियो हेलिकाप्टर की पहली खेप किस देश से मिली ? अमेरिका
- भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक कौन हैँ ? प्रमोद कुमार तिवारी
- अमेरिका में फेडरल जज बनने वाले पहले मुस्लिम कौन बने ? ज़ाहिद क़ुरैशी
- अटल जो अटल है पुस्तक के लेखक कौन हैं ? डॉ इंद्र सिंह ठाकुर
Q1990.85% आबादी को कोविड वैक्सीन लगानेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? (D) इजराइल
(A) जर्मनी (B) ब्रिटेन (C) अमेरिका (D) इजराइल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1993 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1994.दाहला बाँध किस देश में स्थित है ?
(A) नेपाल (B) ब्रिटेन (C) अफगानिस्तान (D) इजरायल
Daily Current Affairs 17 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 16 June, 2021 in Hindi