Daily Current Affairs 18 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 18 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- पोर्टोरिको में आयोजित मिस वर्ल्ड 2021 खिताब किसने जीता ? करोलिना बिलास्का,पोलैंड
- रूस से मेजबानी छीनने के बाद 44 वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 2022 कहाँ आयोजित होगा ? चेन्नई,भारत
- ब्रह्मपुत्र की यात्रा करने वाला अब तक का सबसे लंबा जहाज कौन बना ? एमबी रामप्रसाद बिस्मिल
- देश में अपनी तरह का पहला आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन कहाँ हुआ ? बेंगलुरु
- देश का पहला डिजिटल वाटर डेटाबैंक ‘एक्वेरियम’ कहाँ लांच किया गया ? कर्नाटक
- आजादी का अमृत महोत्सव को चिन्हित करने के लिए कहाँ महात्मा गाँधी ग्रीन ट्रायंगल का उद्घाटन हुआ ? मेडागास्कर
- देश के पहले आभासी स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर और इनोवेशन पार्क का उद्घाटन कहाँ हुआ ? मानेसर ,हरियाणा
- फसल विविधीकरण सूचकांक का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? तेलंगाना
- किस कंपनी ने देश का पहला प्राथमिक बाजार निवेश मंच वन एप लांच किया ? IIFL सिक्योरिटीज
- वित्त वर्ष 2021-22 में देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कौन बनी ? महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड
Q 2574.देश के पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन कहाँ हुआ ? (A) ग्वालियर
(A) ग्वालियर (B) लखनऊ (C) हैदराबाद (D) बेंगलुरु
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2575.राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मार्च में कब मनाया गया ?
(A) 13 (B) 14 (C) 15 (D) 16
Daily Current Affairs 15 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 March , 2022 in Hindi