Daily Current Affairs 19 August,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 19 August,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- देश की पहली डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस “Switch EiV 22” को कहाँ लांच किया गया ? मुंबई
- देश का पहला पूर्ण कार्यात्मक साक्षर जिला कौन बना ? मंडला,मध्यप्रदेश
* कार्यात्मक साक्षर होने का मतलब है कि इस जिले के सभी लोग अपना नाम लिख सकते है और गिनती लिखना व पढ़ना जानते हैं। - किस देश की राष्ट्रीय कर एजेंसी द्वारा शराब की खपत बढ़ाने के लिए “सेक वाइवा” नामक अभियान शुरू किया गया ? जापान
- दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण किस देश के वैज्ञानिकों ने विकसित किया ? इजराइल
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मादक पदार्थ के तस्करों से जुड़े किसी अपराधी की जानकारी हासिल करने के लिए देश के किस पहले पोर्टल को लांच किया गया ? निदान (राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस ऑन अरेस्टेड नार्को-ऑफेंडर्स)
* एनसीबी के महानिदेशक एस. एन. प्रधान हैं। - भारत सरकार द्वारा उद्योग और वैज्ञानिक अनुसंधान तथा विकास पारिस्थितिकी तंत्र के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म लांच किया गया ? मंथन
* भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो.अजय कुमार सूद हैं। - प्राथमिक उत्पाद क्षेत्रों में आर्थिक और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए किस क्षेत्र को “सूर्योदय क्षेत्र” भी कहा गया ? मत्स्य पालन
* केंद्र प्रायोजित योजना “नीली क्रांति” मत्स्य पालन के एकीकृत विकास और प्रबंधन हेतु वर्ष 2016 में शुरू कि गई थी।
* भारत दुनिया में जलीय कृषि के माध्यम से मत्स्य का दूसरा प्रमुख उत्पादक है।
* भारत दुनिया में मत्स्य का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है क्योंकि यह वैश्विक मत्स्य उत्पादन में 7.7% का योगदान देता है। - प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 2024-25 तक मछली उत्पादन बढाकर कितना करने का लक्ष्य रखा गया ? 220 लाख मीट्रिक टन
* भारत सरकार द्वारा इस योजना को सितंबर 2020 में शुरू किया गया था। - देश को ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के दो दिन बाद उपमहाद्वीप को बांटने वाली किस सीमा रेखा के 75 वर्ष 17 अगस्त को पूरे हुए ? रेडक्लिफ लाइन
* 3323 किमी लंबी यह लाइन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण करती है।
* ब्रिटिश भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा नियुक्त आयोग में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार सदस्य और मुस्लिम लीग के चार सदस्य शामिल थे और इसकी अध्यक्षता सर सिरिल रेडक्लिफ ने की थी। - मैडम : सर पुस्तक के लेखक कौन हैं ? मंजरी जरूहार (बिहार की पहली महिला आईपीएस)
Q 2744.15 अगस्त 2022 को भारत ने कौन सा स्वाधीनता दिवस मनाया ? (C) 76
(A) 74
(B) 75
(C) 76
(D) 77
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2745.एशिया की सबसे बड़ी कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयत्र का संचालन कहाँ शुरू हुआ ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) पंजाब
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 18 August,2022 in Hindi