Daily Current Affairs 19 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 19 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- तीरंदाजों के अभ्यास के लिए देश का पहला हाई परफॉर्मेंस सेंटर कहाँ बनेगा ? सोनीपत
- एशिया के सबसे बड़े बायो नेचुरल गैस CNG प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया गया ? इंदौर
- देश का पहला वाटर टैक्सी सेवा कहाँ शुरू हुआ ? महाराष्ट्र * यह सेवा नवी मुंबई से मुंबई के बीच शुरू हुआ।
- श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा देश की सबसे बड़ी करियर काउंसलिंग नामक वर्कशॉप “परामर्श 2022” कहाँ शुरू हुई ? बीकानेर
- DefExpo 2022 का आयोजन मार्च में कहाँ होगा ? गांधीनगर
- विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी किसने की ? भारत
- किस राज्य सरकार द्वारा 15 फरवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गयी ? बिहार
- पाकिस्तान द्वारा किन्हें वहां के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ” हिलाल-ए-पाकिस्तान” से सम्मानित किया गया ? बिल गेट्स
- किस राज्य में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन करते हुए कौशल को सुधारने के लिए “प्रोजेक्ट आहरण” शुरू किया गया ? असम
- G-20 विदेश मंत्रियों की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुई ? इंडोनेशिया
Q 2496.त्रेतायुग के बाद पहली बार किस राज्य में अप्रैल 2022 में अश्वमेध यज्ञ आयोजित किया जायेगा ? (B) बिहार
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) उत्तराखंड
Q 2497-2501 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 18.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2502.किसने तंबाकू छोड़ने में लोगों की मदद करने के लिए “तंबाकू छोड़ो एप” लांच किया ?
(A) आयुष मंत्रालय (B) UNO (C) WHO (D) WTO
Q 2503-2507 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 19.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 18 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 17 February , 2022 in Hindi